Whatsapp यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है। अगर आपको लगता है कि आपकी चैट्स सुरक्षित नहीं है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मेटा ने वाट्सएप का नया अपडेट जारी किया है, जिसमें एडवांस्ड चैट प्राइवेसी नाम का नया फीचर जोड़ा गया है। ये फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए हैं और इससे चैटिंग पहले से ज्यादा प्राइवेट हो गी है। मेटा के मुताबिक, यह नया फीचर खास तौर पर उन चैटे्स के लिए हैं जो बिल्कुल सीक्रेट चैट होती हैं।
इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद, आपकी चैट्स को एक्सपोर्ट या लीक करना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा। आइए जानते हैं इस फीचर को अपने फोन में कैसे एक्टिवेट करें…
क्या है यह नया प्राइवेसी फीचर?
इस फीचर को किसी चैट पर ऑन करते ही यूजर उस चैट या ग्रुप चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर सकता। चैट में आने वाली मीडिया फाइल्स फोन में ऑटोमेटिक डाउनलोड नहीं होगी। एआई फीचर्स में उन मैसेजज का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
कैसे काम करता है यह फीचर?
इस नए फीचर के साथ, जब आप किसी से चैट करते हैं या ग्रुप चैट में बात करते हैं, तो कोई भी यूजर्स आपकी बातचीत को बाहर नहीं निकाल सकता। इससे आपकी सभी चैट्स WhatsApp के अन्दर पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी। इसका मतलब यह है कि, अब न तो कोई आपकी चैट्स को बाहर भेज सकता है और न ही किसी अन्य के पास आपकी चैट्स पहुंचने का कोई रास्ता होगा।
एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर को ऑन कैसे करें?
1. वाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
2. ऐप के कॉर्नर में सेटिंग्स पर टैप करें।
3. यहां प्राइवेसी ऑप्शन चुनें।
4. एडवांस्ड चैट प्राइवेसी को चुनें।
5. यहां आप इन ऑप्शन्स को ऑन करें। जैसे एक्सपोर्टिंग चैट्स को ब्लॉक करना। ऑचो मीडिया डाउनलोड को बंद करना।
Current Version
Apr 26, 2025 09:44
Edited By
News24 हिंदी