Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर लीड रोल निभाते हैं. कुछ दिनों से शो काफी चर्चा में है क्योंकि कहा जा रहा है कि वैभवी को शो से रिप्लेस किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार फिर से भाविका शर्मा को मेकर्स शो में लाने का प्लान कर रहे हैं. इस बीच फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं शक्ति अरोड़ा की भी वापसी होगी. इसपर शक्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गुम है किसी के प्यार में होगी शक्ति अरोड़ा की वापसी
शक्ति अरोड़ा ने गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा के अपोजिट काम किया है. हालांकि जब शो में सात साल का लीप आया तो, मेकर्स ने शक्ति के किरदार को खत्म कर दिया. उनके कैरेक्टर की मौत शो में हो गई थी और उसके बाद हितेश भारद्वाज की एंट्री शो में हुई थी. अब फिर से उनके शो में लौटने के कयास लगने लगे. इसपर एक्टर ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि ”शो में मेरी वापसी को लेकर कोई सच्चाई नहीं है. मुझे इसके लिए कभी अप्रोच नहीं किया गया है. मुझे नहीं पता ये स्टोरी कहां से शुरू हो गई. ”
गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड होगा खास
गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज प्रधान परिवार के सामने तेजू के साथ अपने पिछले संबंधों को बताने वाला होता है. तेजू और नील साथ में चव्हाण निवास शादी के रस्में पूरा करने जाते हैं. इस दौरान तेजू, लीना के पैर छूती है, जो उसे आशीर्वाद भी नहीं देती. वह उसे बुरा भला कह देती है. ऋतुराज इस मौके का फायदा उठाता है और दोनों के रिश्ते पर टिप्पणी करता है. वह फिर तेजू के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताता है. ये सुनकर पूरी फैमिली हैरान हो जाती है. वह याद करता है कि कैसे तेजू एक बार अमरावती से नागपुर बिना किसी को बताए सिर्फ उससे मिलने आई थी.
यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 16: सनी देओल की ‘जाट’ बनी सुपरहिट या हो गई स्लो? 16वें दिन की कमाई ने खोला राज