Table of Contents
Seema Haider : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद पूरे देश के लोगों के बीच गुस्सा है. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े डिप्लोमेटिक और नीतिगत कदम उठाए हैं. इन फैसलों के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. उसके जैसे पाकिस्तान से भारत आए नागरिकों की स्थिति पर भी बहस तेज हो गई है, जिससे सुरक्षा और नीति संबंधी चिंताएं उभर कर सामने आई हैं.
क्या वापस पाकिस्तान लौटना पड़ेगा सीमा हैदर को?
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने भारतीय प्रेमी सचिन के साथ जीवन बिताने के लिए अवैध रूप से भारत पहुंची थी. अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर इस पर बहस शुरू हो गई है कि क्या उसे भी भारत छोड़कर पाकिस्तान वापस लौटना पड़ जाएगा? 2023 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत की 32 साल की सीमा हैदर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई. वह अपने पति को छोड़कर भारतीय युवक सचिन से मिलने आई थी. सचिन से उसकी पहचान 2019 में मोबाइल गेम खेलते समय ऑनलाइन हुई थी. सीमा का यह कदम तब से चर्चा में है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Kavish Aziz @azizkavish नाम की यूजर ने लिखा– केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा है. सवाल यह है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा? सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है. सचिन से उसका एक बच्चा भी है. ऐसे में यूपी सरकार की प्रतिकूल रिपोर्ट आने पर ही सीमा हैदर पर कार्रवाई होगी. भारत सरकार ने वीजा रद्द करने की बात कही है जबकि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते देश में आई थी. वीजा लेकर नहीं. दूसरी बात यह है कि सीमा हैदर भारतीय नागरिक सचिन की पत्नी बन चुकी हैं और सचिन से एक बच्चा भी है. सीमा हैदर की नागरिकता और अवैध प्रवास को लेकर मामला कोर्ट में विचारधीन है.
यह भी पढ़ें : Indus River : मोदी ने पानी बंद किया तो खून का प्यासा हुआ बिलावल, भारत को दी धमकी, देखें वीडियो
अवैध प्रवेश के आरोप में हो चुकीं हैं पहले गिरफ्तार
सीमा हैदर और सचिन को अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का दावा किया था और हाल ही में उनकी एक बेटी भी हुई है. हालांकि, भारत सरकार के हालिया फैसले के तहत ‘वैध’ वीजा न रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
अटारी सीमा बंद
भारत ने हालिया आतंकी हमले के बाद कड़े कदम उठाते हुए अटारी सीमा बंद कर दी है, पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स को निष्कासित कर दिया है. 1960 से लागू सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है. यह संधि दोनों देशों के बीच जल-बंटवारे का एक अहम समझौता थी, जिसे अब भारत ने रोक दिया है.
The post Seema Haider : सीमा हैदर लौटेंगी पाकिस्तान! क्या चंद घंटे की है मेहमान appeared first on Prabhat Khabar.