Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने साल 2020 में शुरुआत की थी और बहुत ही कम वक्त में ये शो दर्शकों का फेवरेट बन गया था. शुरुआत में शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा नजर आए थे. इसके बाद शो में एक लीप आया और नए किरदारों के साथ कहानी आगे बढ़ी. भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह ने शो की कहानी को आगे बढ़ाया. कुछ समय बाद एक और ट्विस्ट आया और हितेश भारद्वाज को भाविका के अपोजिट लाया गया. अब हाल ही में एक और लीप के बाद परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर शो में नजर आने लगे हैं. खबरें हैं कि मेकर्स वैभवी की जगह एक बार फिर भाविका को लाने वाले हैं. अब इसपर वैभवी ने रिएक्ट किया है.
गुम है किसी के प्यार में अब नजर नहीं आएंगी वैभवी हंकारे
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है गुम है किसी के प्यार में से वैभवी हंकारे का पत्ता कट जाएगा. अब इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. इंडिया फोरम से बात करते हुए वैभवी ने कहा मुझे पता है कि इन दिनों कई सारी बातें हो रही हैं और सवाल भी उठ रहे हैं. तो मैं इस बारे में कहना चाहती हूं कि मुझे शो से रिप्लेस नहीं किया जा रहा है. ‘तेजस्विनी’ का किरदार एक दमदार, नई सोच वाली लड़की के रूप में लिखा गया था. उसकी अपनी कहानी है, अपने संघर्ष हैं, अपने सपने हैं और मैंने उसे निभाने में अपना पूरा दिल लगाया है.
वैभवी हंकारे बोलीं- मेरे किरदार की…
वैभवी हंकारे ने गुम है किसी के प्यार में अपने किरदार को लेकर बताया, हां, मेरे किरदार की जर्नी खत्म होने वाली है. मेरे किरदार की मौत होने वाली है. फिर भी मैं इस सफर से दिल भरा हुआ लेकर जा रही हूं. आप सभी ने जो प्यार, अपनापन और सपोर्ट दिया वो मेरे लिए बहुत खास है. एक्ट्रेस ने कहा कि ये अलविदा नहीं है और दूसरी शुरुआत है. अब देखना होगा कि मेकर्स भाविका शर्मा की एंट्री कैसे करवाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा बज है कि भाविका शो में परम सिंह के साथ रोमांस करने वाली है.
यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 16: सनी देओल की ‘जाट’ बनी सुपरहिट या हो गई स्लो? 16वें दिन की कमाई ने खोला राज