Heavy Rain Alert: देश के 23 राज्यों में एक बार फिर आंधी-तूफान और भयंकर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक बार फिर मौसम जबरदस्त करवट लेगा. आईएमडी ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि 23 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भीषण बारिश हो सकती है. कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी ने जारी कर दी है. आईएमडी ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. इसके कारण भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा चलेगी. देश के उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड बंगाल, बिहार, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आंधी आ सकती है.
देशभर का मौसमी सिस्टम
आईएमडी के मुताबिक उत्तरी बांग्लादेश और पूर्वोत्तर असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक एक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ लाइन बनी हुई है. इसके कारण पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक गरज चमक के साथ आंधी चलेगी. भयंकर बारिश का भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम समेत कई अन्य राज्यों में आफत की बारिश हो सकती है. 40 से 50 किमी से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
अगले 5 दिनों तक भयंकर बारिश और आंधी का दौर
- असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 25 से 27 अप्रैल तक जमकर बादल बरसेंगे.
- नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में 25 से 26 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं.
- कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
- बारिश के साथ-साथ इन राज्यों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
26 से 29 अप्रैल तक आंधी-बारिश की चेतावनी
- 26 से 29 अप्रैल तक भारत के पूर्वी भागों में आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और तेज/तूफानी हवाओं के साथ बारिश का एक नया दौर शुरू होने वाला है. कई राज्यों में भयंकर बारिश-आंधी की संभावना है.
- 26 से 29 पूर्वी भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में आंधी-बिजली और भयंकर बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
- 26 से 28 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ में, 26 को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 27 को बिहार-झारखंड, 27 और 28 अप्रैल को ओडिशा के कई इलाकों में बिजली, बादल और बारिश की गतिविधि तेज रहेगी.
- 27 अप्रैल को आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय, झारखंड 27 और 28 तारीख को गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, 26 से 28 अप्रैल के दौरान बिहार, छत्तीसगढ़ में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है.
- 26 और 27 अप्रैल को मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
कई राज्यों में हीट वेव अलर्ट
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. दिल्ली, यूपी राजस्थान से लेकर बिहार, झारखंड, एमपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक मध्य, उत्तर-पश्चिम, पूर्वी भारत और उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों में कई राज्यों का अधिकतम तापमान बढ़ेगा. उत्तर,पूर्वी और मध्य भारत में तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा हो सकता है. हीट वेव का भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Also Read: Rain Havoc: 25 से 28 अप्रैल तक बरसने को तैयार बादल! साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट