EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

करियावां गांव में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं



थरथरी़ थरथरी थाना क्षेत्र के करियावां गांव के महादलित टोले में लगातार तीसरे दिन भी असामाजिक तत्वों का तांडव जारी है. चोरी, मारपीट और फायरिंग जैसी घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं. खासकर मुसहर टोली के लोग भय के साए में जी रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, शराब की तस्करी इन घटनाओं के पीछे एक प्रमुख वजह बताई जा रही है. बीते दिनों पुलिस को घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ, लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं की गई है. इससे असामाजिक तत्वों के हौसले और बुलंद हो गए हैं. महादलित टोले के अधिकतर लोग चिमनी भट्ठों पर काम करने के लिए बाहर गए हुए हैं, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व ताले तोड़कर खाली घरों को निशाना बना रहे हैं. एक ताजा घटना में, एक किसान जो रात में गेहूं की दौनी कर पानी पीने के लिए हैंडपंप पर गया, तभी असामाजिक तत्वों ने उसे पीट दिया और बाद में फायरिंग शुरू कर दी. इसके बावजूद पीड़ित पुलिस में शिकायत दर्ज कराने नहीं गया, क्योंकि उन्हें असामाजिक तत्वों से जान का खतरा है. पिछली रात मंटु मांझी के घर में भी चोरी की कोशिश की गई, लेकिन परिवार के जाग जाने से असफल रही. गांव में लगातार हो रही इन घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता पर अब लोग सवाल उठाने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है