Relationship Tips: क्या आप जानते हैं कि आपके पार्टनर का टेक्स्टिंग बिहेवियर से भी यह पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके लिए सही है या फिर नहीं? चलिए जानते हैं कैसे.
Relationship Tips: आज के समय में टेक्स्टिंग हमारे जीवन का एक काफी अहम हिस्सा बन गया है खासकर रिलेशनशिप में. टेक्स्टिंग कई बार हमें नार्मल लग सकता है लेकिन अगर ध्यान दिया जाए तो इससे हम अपने पार्टनर के बारे में काफी कुछ पता लगा सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के टेक्स्टिंग स्टाइल या फिर बिहेवियर को ध्यान से एनालाइज करते हैं तो काफी आसानी से कुछ रेड फ्लैग्स को स्पॉट कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको अपने पार्टनर के टेक्स्टिंग स्टाइल में दिखे तो समझ जाएं कि सामने वाला इंसान आपके लिए सही नहीं है. तो चलिए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
समय पर टेक्स्ट का रिप्लाई न आना
अगर आपका पार्टनर आपके मैसेजेस का रिप्लाई करने में घंटों लगा देता है जबकि मैसेज करने में देर करने के पीछे कोई ठोस कारण भी नहीं है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. अगर आपके साथ बार-बार ऐसा हो रहा है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपका पार्टनर का आपसे बात करने का कोई मन नहीं है. अगर आपका पार्टनर किसी काम में व्यस्त है या फिर कभी-कभी मैसेजेस करने में देर कर रहा है तो यह समस्या की बात नहीं है लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा है तो यह सही संकेत नहीं है. अगर आपका पार्टनर देर कर रहा है तो समझ जाएं कि अब वह पहले की तरह एफर्ट्स लगाना बंद कर चुका है.
रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: चलते-चलते रस्ते में एक्स से हो गयी मुलाकात? इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल
शॉर्ट मैसेजेस का आना
अगर आपका पार्टनर आपको शॉर्ट मैसेजेस भेज रहा है जैसे कि ‘ओके’ या फिर ‘हम्म’ लिखकर तो आपको समझ जाना चाहिए कि अब वह इमोशनली अवेलेबल नहीं है. जब आपका पार्टनर इमोशनली अवेलेबल नहीं होता है तो वह आपसे टेक्स्ट पर भी मीनिंगफुल बातें कर लेता है. वह आपको जल्दबाजी में कुछ भी लिखकर नहीं भेज देता है.
जरूरी बातों को नजरअंदाज कर देना
अगर आप अपने पार्टनर से किसी जरूरी टॉपिक पर बात कर रहे हैं और वह बार-बार उसे नजरअंदाज कर रहा है तो यह सबसे बड़ा रेड फ्लैग है. जब आप कुछ जरूरी बात करते हैं या फिर इमोशनली इन्वॉल्व होते हैं लेकिन आपका पार्टनर ऐसा नहीं करता है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली जुड़ने से डर रहा है. जब रिश्ता हेल्दी होता है तो बातें खुलकर और ईमानदारी से होती हैं.
सिर्फ जरूरत पड़ने पर टेक्स्ट करना
अगर आपका पार्टनर आपको सिर्फ जरूरत पड़ने पर टेक्स्ट करता है चाहे वह इमोशनली सपोर्ट हो या फिर कोई फेवर तो यह रेड फ्लैग है. कई बार ऐसा भी होता है कि जब उनके पास समय होता है तभी वे आपसे बात करते हैं तो यह क्लियर सिग्नल की रिश्ता सही से नहीं चल रहा है. एक रिश्ते में कम्युनिकेशन और म्यूच्यूअल एफर्ट्स का होना काफी जरूरी है. अगर आपको बार-बार ऐसा लग रहा है कि बात करने की पहल सिर्फ आप कर रहे हैं और आपका पार्टनर कोई एफर्ट नहीं डाल रहा है तो आपको वहां से हट जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: First Date Tips: फर्स्ट डेट पर जाने से पहले जान लें ये बातें, रिजेक्ट होने का नहीं रहेगा खतरा