हुंडई ने पिछले साल सितंबर में अल्काज़ार फेसलिफ्ट (Hyundai Alcazar) को भारत में लॉन्च किया था। फेसलिफ्ट के साथ, एसयूवी को कई नए फीचर्स को शामिल किया गया था। अब, कुछ ही महीनों बाद, चुनिंदा डीलरशिप अल्काज़ार पर भारी छूट दे रहे हैं! अगर आप भी 7 सीटर फैमिली एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज, हम हुंडई अल्काज़ार डिस्काउंट के बारे में बात कर रहे हैं – जो डीलर से डीलर तक अलग-अलग हो सकता है!
हुंडई अल्काज़ार पर 1.50 लाख का डिस्काउंट
अप्रैल के इस महीने में अगर आप हुंडई अल्काज़ार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस एसयूवी पर SUV 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है! सूत्रों के अनुसार, चुनिंदा डीलरशिप इतनी बड़ी छूट दे रहे हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि डीलर के साथ पुरानी कार एक्सचेंज करने पर छूट का लाभ उठाया जा सकता है। अगर आपके पास अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करने और छूट पाने का विकल्प है, तो यह एक बेहतर डील होगी। और हां, हर डीलर ऐसी छूट नहीं देगा, इसलिए हमारा सुझाव है कि आप नजदीकी डीलर से संपर्क करें। इस समय, Alcazar की कीमत 20.41 लाख रुपये से 26.36 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच है।
इंजन और फीचर्स
हुंडई ने नई Alcazar को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। इसके 1.5L पेट्रोल मॉडल की कीमत 14.99 लाख रुपये है जबकि 1.6L डीजल मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है। Alcazar में 1.5L U2 डीजल इंजन लगा है जो 116 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 MT और 6 AT CT गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर यह 20.kmकी माइलेज ऑफर करता है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए अल्काज़ार में कई सारे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर EBD, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक,ऑटो होल्ड , इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में लेवल-2 ADAS लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। अल्काजार में 70 से ब्लूलिंक कनेक्टेड कार को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: आ गई नई MG Hector, अब इथेनॉल और पेट्रोल से चलेगी, 4 लाख का भी मिलेगा डिस्काउंट
Current Version
Apr 25, 2025 09:24
Edited By
Bani Kalra