IPL 2025 RR vs RCB Yashasvi Jaiswal Record: आईपीएल 2025 का यह सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी निराशाजनक रहा है. उन्हें अब तक अपने 9 मैचों में 7 हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के खिलाफ सीजन के 42वें मैच में भी उन्हें 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में अपने क्लास का शानदार प्रदर्शन किया. पारी की शुरुआत करने उतरे जायसवाल ने भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद को दर्शकों के बीच भेजते हुए शानदार छक्का जड़ा.
इस साहसी शॉट के साथ यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया वे पारी की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. वे अब तक तीन बार ऐसा कर चुके हैं. जायसवाल इन दिनों राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फॉर्म में हैं. अब तक खेले गए आठ आईपीएल 2025 मैचों में उन्होंने चार अर्द्धशतकों की मदद से 307 रन बनाए हैं. इस सूची में उनके बाद नमन ओझा, मयंक अग्रवाल, सुनील नरेन, विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा, फिल सॉल्ट और प्रियांश आर्य जैसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह कारनामा एक-एक बार किया है.
आईपीएल में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
3 – यशस्वी जायसवाल*
1 – नमन ओझा
1 – मयंक अग्रवाल
1 – सुनील नरेन
1 – विराट कोहली
1 – रॉबिन उथप्पा
1 – फिल सॉल्ट
1 – प्रियांश आर्य
वहीं मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (42 गेंदों में 70 रन) और देवदत्त पडिक्कल (27 गेंदों में 50 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से 205/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की, जबकि अंत में जितेश शर्मा (10 गेंदों में 20*) और टिम डेविड (15 गेंदों में 23 रन) ने तेज पारियों से स्कोर को मजबूती दी.
वहीं राजस्थान की ओर से यशस्वी और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे वैभव सूर्यवंशी ने तेज तर्रार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में ही 52 रन जोड़ दिए. हालांकि भुवनेश्वर कुमार की एक तेज यॉर्कर ने वैभव की पारी को समाप्त कर दिया. लेकिन यशस्वी ने अपने बल्ले को आॉराम नहीं दिया. उन्होंने 19 गेंद पर ही 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि एक समय राजस्थान के लिए आसान सी लग रही जीत आखिर में जोश हेजलवुड के कहर से हार गई. हेजलवुड ने आखिरी 2 ओवर में मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने 19वें ओवर में केवल 1 रन देकर ध्रुव जुरेल और जोफ्रा आर्चर का विकेट लिया. अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत थी, जबकि यश दयाल ने केवल 5 रन दिए और राजस्थान 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी.
धोनी रचेंगे इतिहास, CSK vs SRH मैच में हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि, रोहित-विराट की लीग में होंगे शामिल
IPL 2025 Points Table: 42वें मैच के बाद प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, RCB-MI की पोजीशन में अदला बदली
रियान पराग ने मान ली हार? RCB के खिलाफ मैच गंवाने के बाद इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार