राजस्थान के खिलाफ RCB की जीत की रणनीति क्या थी? विराट कोहली ने बताया, खिलाड़ियों के अलावा इनकी भी की तारीफ
IPL 2025 RCB vs RR, Virat Kohli Statement Post Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के इस सीजन आखिरकार अपने होम ग्राउंड पर हार का सिलसिला तोड़ दिया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. विराट ने 42 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके साथ देवदत्त पडिक्कल ने भी 27 गेंदों में 50 रन की तेज़ अर्धशतकीय पारी खेली. अंतिम ओवरों में टिम डेविड (15 गेंदों में नाबाद 23 रन) और जितेश शर्मा (10 गेंदों में नाबाद 20 रन) की अहम पारियों ने स्कोर को मजबूती दी. इसके बाद गेंदबाजी में जोश हेजलवुड (4/33) और यश दयाल (1/33) ने अंतिम दो ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर टीम को 11 रन की रोमांचक जीत दिलाई. इस जीत के बाद बल्लेबाज विराट कोहली बेहद खुश नजर आए. विराट ने राहत जताई कि उनकी टीम की बल्लेबाजी रणनीति आखिरकार रंग लाई.
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, “काफी खुश हूं. हमने एक बल्लेबाज़ी यूनिट के तौर पर कुछ अहम बातें की थीं और आज उन्हें अच्छे से लागू किया. इस मैदान पर पहला चैलेंज है टॉस जीतना क्योंकि दूसरी पारी में एडवांटेज मिलता है. हमने पिछले कुछ मैचों में जल्दी शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन आज हमने धैर्य रखा और इसका फायदा मिला. आज की टेम्पलेट थी कि एक बल्लेबाज लंबा खेले और बाकी आक्रामक खेलें.”
उन्होंने आगे कहा, “पहली 3-4 ओवरों में बॉल में पेस और बाउंस होता है. हमने सीखा है कि ज़बरदस्ती शॉट लगाने से बेहतर है कि बॉल को अपने पास आने दिया जाए. अब हमने घरेलू मैदान के लिए सही बल्लेबाजी रणनीति खोज ली है और उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम 15-20 रन और जोड़ पाएंगे.”
विराट ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए उनकी जुझारू पारी को सराहा और इस जीत से हासिल दो अंकों को “बहुत अहम” बताया. उन्होंने RCB फैंस की भी दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा, “आईपीएल में खेलने के लिए यह स्टेडियम सबसे बेहतरीन है. हमारे फैंस अच्छे और बुरे दोनों वक्त में हमारे साथ खड़े रहे हैं. यह मैदान मेरे लिए हमेशा खास रहा है और कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं.”
RCB vs RR मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी चुनी. आरसीबी (RCB) की शुरुआत फिल सॉल्ट (23 गेंदों में 26 रन, 4 चौके) और विराट कोहली के बीच 61 रन की साझेदारी से हुई. फिर विराट और पडिक्कल के बीच 95 रन की जबरदस्त साझेदारी ने टीम को मजबूती दी. सैमडिप शर्मा (2/45) RR के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, वहीं जोफ्रा आर्चर ने भी 1/33 का प्रभावी स्पेल डाला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (19 गेंदों में 49 रन, 7 चौके और 3 छक्के) और वैभव सूर्यवंशी (10 गेंदों में 16 रन, 2 छक्के) ने धमाकेदार शुरुआत दी. इसके बाद नितीश राणा (28), रियान पराग (22) और ध्रुव जुरेल (47) ने स्कोर को आगे बढ़ाया. आखिरी दो ओवरों में RR को 18 रन चाहिए थे और 5 विकेट बाकी थे, लेकिन हेज़लवुड और यश दयाल ने घातक गेंदबाज़ी कर मैच RCB की झोली में डाल दिया. क्रुनाल पांड्या ने भी अहम समय पर दो विकेट लेकर (2/31) टीम को बड़ी मदद दी. वहीं जोश हेजलवुड को उनकी शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
विराट कोहली ने तोड़ डाला बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
RCB vs RR: रियान पराग ने छोड़ा फिल सॉल्ट का कैच तो सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार
पहलगाम आतंकी हमले का असर क्रिकेट पर, भारत में नहीं किया जाएगा PSL का प्रसारण