मशरक. गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत अमर हरिजन ने मशरक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मशरक मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और तरैया के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर असंतोष जताया और इसे विभागीय मानकों के अनुरूप नहीं बताया. मशरक में प्राचार्य मुकेश कुमार एवं तरैया में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह को निर्देश देते हुए डीपीओ ने कहा कि शिक्षकों का रोस्टर बनाकर उन्हें पोषक क्षेत्रों में अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही सभी शिक्षकों को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया. डीपीओ ने उपस्थित शिक्षकों के साथ चर्चा कर विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए. उन्होंने प्रयोगशाला और पुस्तकालय का गहन निरीक्षण किया तथा विषय शिक्षकों से प्रायोगिक गतिविधियों को नियमित करने पर बल दिया. प्रयोगशाला को समृद्ध बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची तैयार कर जल्द उपलब्ध कराने को कहा। पुस्तकालय के बेहतर उपयोग पर प्रसन्नता जतायी. निरीक्षण के दौरान डीपीओ के साथ सहायक अवनीश कुमार सिंह राहुल भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय भवन, उपकरण, नामांकन आदि से संबंधित जानकारी एकत्र की। डीपीओ के इस औचक निरीक्षण से दोनों प्रखंडों के अन्य विद्यालयों में दोपहर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chhapra News : छात्रों की उपस्थिति और प्रयोगात्मक कक्षाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : डीपीओ appeared first on Prabhat Khabar.