EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस बड़े रिकॉर्ड पर है विराट कोहली की नजरें, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रचेंगे इतिहास



RCB vs RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 42 में गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाला है. इस मैच के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की निगाहें एक बड़े रिकॉर्ड पर होंगी. आईपीएल 2025 में आठ मैचों में चार अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली इस सीजन में घरेलू मैदान पर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं. इस मैदान पर उनकी टीम को भी तीन लगातार हार का सामना करना पड़ा है. आज रात आरसीबी बनाम आरआर के मैच में उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से चर्चा में रहेगा. कोहली को टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले आरसीबी बल्लेबाज बनने के लिए केवल 3 छक्कों की जरूरत है. इस समय उनके नाम 297 छक्के हैं. Virat Kohli has his eyes on this big record can create history against Rajasthan Royals

घर पर अब तक नहीं जीत पाया है आरसीबी

आरसीबी एक प्रमुख चिंता उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का घरेलू दर्शकों के सामने अब तक का सूखा होगा. आरसीबी, वर्तमान में पांच जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. टीम घर के बाहर शानदार प्रदर्शन कर रही है और कोहली के चिन्नास्वामी में बार-बार फेल होने की वजह से टी घर में हारती आ रही है. टीम ने अब तक जितने भी मुकाबले बेंगलुरु में खेले हैं, सभी में हार का सामना करना पड़ा है. तीनों खेलों में, उनके बल्लेबाज गेंदबाजों को बचाव के लिए स्कोर देने में विफल रहे.

ऑरेंज कैप की रेस में आठवें नंबर पर कोहली

कोहली एक और चीज की ओर देख रहे होंगे. वह ऑरेंज कैप की रेस में आठवें नंबर पर हैं. आरसीबी के इस बल्लेबाज ने अब तक चार अर्धशतकों के साथ 322 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 73 रन रहा है. उन्होंने अब तक 27 चौके और 11 छक्के जड़े हैं. उनका औसत 64.40 का और स्ट्राइक रेट 140.00 का रहा है. आरसीबी को विराट कोहली से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी, साथ ही पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. आरआर के लिए यह सीजन ठीक नहीं रहा है. टीम के कप्तान संजू सैमसन चोटिल चल रहे हैं और उनकी टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर संघर्ष कर रही है. उन्हें भी जीत की सख्त जरूरत है. Virat Kohli Record

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौर, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा.

ये भी पढ़ें…

पहले कोयला बोला, अब अर्जुन तेंदुलकर को बता दिया भविष्य का क्रिस गेल, आखिर कहना क्या चाहते हैं योगराज सिंह

देश करा रहा आतंकी हमले और इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को खेलना है आईपीएल, विश्वास के साथ कही यह बात