दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिसने PCR को कॉल करके पुलिस को जानकारी दी थी कि उसे पहलगाम आतंकी हमले की पहले से जानकारी थी। यह बात सुनते ही दिल्ली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल दिल्ली के शकरपुर इलाके में देररात एक शख्स ने शराब के नशे में दिल्ली पुलिस को कॉल कर दिया कि उसे पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी पहले से थी। यह शख्स एक ड्राइवर है, जिसकी बात सुनकर पुलिस प्रशासन उस कॉल पर हरकत में आ गया।
दिल्ली पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने उस शख्स से पूछताछ की। आईबी समेत कई सुरक्षा एजेंसियों ने उससे कई घंटों तक कड़ी पूछताछ की। उसे वेरिफाई किया तो पता चला कि पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर जानकारी वाली बात बिल्कुल बेबुनियाद थी। वह शख्स शराब के नशे में था और नशे में ही उसने कॉल कर दिया, लेकिन उसकी कॉल से पुलिस समेत सभी एजेंसियों को रातभर परेशानी उठानी पड़ी। अब दिल्ली पुलिस उस शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।
Traumatic experience of those tourists who saw Pahalgam terror attack in front of their eyes in Kashmir and managed to escape. Indian Army comes to the rescue. Heart goes out to all the victim families in India. We stand in solidarity with each one of you. pic.twitter.com/d8WeM0vuvM
—विज्ञापन—— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 22, 2025
22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल दिन मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में टूरिस्टों पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई। 4 से 7 आतंकियों ने टूरिस्टों को उनके नाम पूछकर गोली मार दी। किसी को सिर में गोली गई तो किसी को सीने में गोली मारी गई। नरसंहार करने के बाद आतंकी फरार हो गए। भारतीय सेना मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे मे लिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही सेना के जवानों ने पहलगाम का कोना-कोना खंगाला।
हालांकि अभी तक आतंकियों का सुराग नहीं मिला है, लेकिन आतंकी हमला होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां, खुफिया एजेंसियां, जम्मू कश्मीर पुलिस, उमर अब्दुल्ला, मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई हैं। मोदी सरकार ने आपात बैठक बुलाकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। मोदी सरकार ने पाकिस्तान-भारत सिंधु जल समझौता तोड़ दिया है। पाकिस्तानी वीजा रद्द करके पाकिस्तानियों को देश छोड़कर जाने का आदेश दिया है। अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तानी राजनयिकों को भी देश छोड़कर जाने के लिए कह दिया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं।
Delhi Police received a call late last night, where a man claimed that he had prior information about the Pahalgam terror attack. On questioning the man, it was found that he had called under the influence of alcohol. After questioning of the man by several agencies, his claim…
— ANI (@ANI) April 24, 2025
Current Version
Apr 24, 2025 09:48
Edited By
Khushbu Goyal