भोजपुरी सिनेमा अब सिर्फ उत्तर भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी पहचान देशभर में बन चुकी है. यहां के कलाकारों की फैन फॉलोविंग भी किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स ने इस इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. अक्सर इन कलाकारों की तुलना बॉलीवुड के सितारों से होती रहती है. जैसे रवि किशन को अमिताभ बच्चन, पवन सिंह को सलमान खान कहा जाता है. लेकिन एक सवाल सबके मन में था की भोजपुरी इंडस्ट्री का शाहरुख खान कौन है? इस सवाल का जवाब खुद पवन सिंह ने दिया, और उस जवाब ने फैंस के दिल जीत लिए.
भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘किंग खान’ कौन?
शाहरुख खान को बॉलीवुड का रोमांस किंग कहा जाता है, और जब यही सवाल भोजपुरी सिनेमा के लिए उठाया गया, तो जवाब आया पवन सिंह से. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में जब पवन सिंह से पूछा गया कि उन्हें तो सलमान खान कहा जाता है, लेकिन भोजपुरी का शाहरुख कौन है? तो बिना झिझक उन्होंने कहा दिनेश लाल यादव, जिन्हें लोग प्यार से निरहुआ कहते हैं. पवन सिंह ने कहा कि निरहुआ जिस अंदाज में रोमांटिक सीन करते हैं, वो इंडस्ट्री में सबसे खास है. उनके एक्सप्रेशन, उनकी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलिवरी में एक अलग ही बात है, जो उन्हें भोजपुरी का शाहरुख बनाती है.
निरहुआ: हिट मशीन
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के सबसे चहेते सितारों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जैसे निरहुआ रिक्शावाला, बॉर्डर, निरहुआ हिंदुस्तानी, बम बम बोल रहा है काशी और ससुरा बड़ा पइसावाला. ये फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी उन्होंने खास जगह बनाई. 2008 में आई फिल्म प्रतिज्ञा से पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ने एक साथ काम की शुरुआत की थी. इसके बाद दोनों ने कई फिल्में साथ कीं और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. दिलचस्प बात ये है कि इतने सालों में कभी इनके बीच किसी विवाद की खबर सामने नहीं आई. दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हुए हमेशा नजर आते हैं, जिससे पता चलता है कि इनके बीच गहरी दोस्ती और आपसी सम्मान है.
यह भी पढ़े: Veera Dheera Sooran 2: चियान विक्रम की दमदार वापसी, OTT पर मिलेगा एक्शन और इमोशन का धमाकेदार कॉम्बो