पहलगाम में दर्दनाक हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा पर बना डर, भोले बाबा के दर्शन को लेकर सोच में श्रद्धालु
पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की चिंता और बढ़ गई है. पूरे उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोगों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, लेकिन हमले के बाद वे असमंजस में पड़ गए हैं. लंगर सेवा समिति उधर अपनी तैयारी में जुटी है, पर श्रद्धालुओं में उत्साह कम होते नज़र आ रहा है.
8 हज़ार से अधिक हुए पंजीकरण
पिछले कुछ सालों में अमरनाथ यात्रा को लेकर को लोगों में उत्साह बढ़ते दिखा है. कुछ वर्ष पहले तक यह संख्या 5 से 8 हजार के बीच हुआ करती थी. पिछले साल 15 हजार लोगों ने पंजीकरण करवाया था. इस बार और अधिक पंजीकरण होने की संभावना थी. हालांकि अभी तक 8 हजार से अधिक पंजीकरण हो गए हैं. लेकिन माना यह जा रहा है कि इस पहलगाम आतंकी हादसे के बाद पंजीकरण करवाने वालों की संख्या में कमी हो सकती है. फिलहाल अभी पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है. अमरनाथ यात्रा-2025 के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हुए थे. पंजीकरण शुल्क 220 रुपये रखी गई है. यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक (39 दिन) तक चलेगी.
The post पहलगाम में दर्दनाक हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा पर बना डर, भोले बाबा के दर्शन को लेकर सोच में श्रद्धालु appeared first on Prabhat Khabar.