टाटा मोटर्स अपने CNG पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए अब एक और नया मॉडल उतारने जा रही है। कंपनी इस साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का CNG मॉडल इसी साल लॉन्च करने जा रही है। इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार नए मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और इसके डिजाइन में भी थोड़ा नयापन देखने को मिल सकता है। टेस्टिग के दौरान नजर आई इस गाड़ी का ज्यादातर हिस्सा कवर किया हुआ था जिसकी वजह से ठीक से डिजाइन के बारे में अभी कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए मॉडल में कई बड़े किये गये हैं।
अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बताया जा रहा है कि इस कार को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। आगामी टाटा अल्ट्रोज CNG मॉडल का डिजाइन कंपनी की मौजूदा गाड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन भाषा से मेल खाता है। अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो कई अच्छे फीचर्स से लैस है और इसमें भी पहले की तरह दो CNG टैंक मिलेंगे। इसके बूट में भी स्पेस की कोई कमी नहीं होगी और आप काफी सामान इसमें रख सकते हैं।
अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट का लाइटिंग सेटअप बहुत ज्यादा शार्प है। इसके फ्रंट में ग्रिल और बंपर को भी अपडेट किया गया है। ये बदलाव इस कार में हैचबैक को एक स्पोर्टी फील देने में मदद करे हैं। नये मॉडल मे स्टील व्हील्स का उपयोग किया गया है, जो गाड़ी का निचला वेरिएंट होने का संकेत देता है। इससे पहले अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को नए अलॉय व्हील्स के साथ देखा गया था।
पीछे की तरफ इसमें नई LED टेललाइट्स और अपडेटेड बंपर मिलने की उम्मीद है। मौजूदा अल्ट्रोज CNG की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो CNG से होगा जिसकी कीमत 8.44 लाख रु से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: 8 मई को आएगी Kia की 7 सीटर कार, मारुति Ertiga से फिर होगा आमना-सामना
Current Version
Apr 24, 2025 10:15
Edited By
Bani Kalra