Box Office Report: पिछले कुछ दिनों में तीन सुपरस्टार्स की फिल्में टिकट काउंटर पर लगीं. पहले ईद के मौके पर सलमान खान की ‘सिकंदर’, दूसरी 10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’ और तीसरे दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’. एक तरफ जहां सिकंदर पटरी स बाहर हो चुकी है. वहीं, जाट धीमी रफ्तार से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. जबकि, अक्षय की ‘केसरी 2’ रिलीज के 6 दिनों में ही सुस्त हो गई है. इस बीच अब तीनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस का राजा कौन है, आइए जानते हैं.
‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म ने 6वें दिन महज 3.20 करोड़ रुपये की कमाई है, जो कि काफी निराशाजनक है. फिल्म को लेकर लंबे वक्त से हाइप बना हुआ था, जिसे देखकर लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाएगी, लेकिन अब इससे उल्टा होते दिख रहा है. करण सिंह त्यागी की निर्देशित यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे हैं.
‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 6वें दिन 6 करोड़ रुपए की कमाई थी. अब फिल्म ने 14 दिनों में सनी देओल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही यह 2025 की 11 और फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर चुकी है.
‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
सलमान खान की ‘सिकंदर’ अब बॉक्स ऑफिस की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. इनमें इमरजेंसी, फतेह और देवा जैसी फिल्में शामिल हैं. अब बात करें छठे दिन के कलेक्शन की तो सिकंदर ने डे 6 पर 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
अब इन आंकड़ों से यह साफ है कि बॉक्स ऑफिस का असली राजा सनी देओल की ‘जाट’ है, जिसने सिकंदर और केसरी 2 से 3 करोड़ ज्यादा की कमाई की है.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 7: ‘केसरी 2’ के कलेक्शन पर लगी ब्रेक या बढ़ी स्पीड? 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आउट