EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लोको पायलट बनकर ट्रेन में करता था चोरी, मिथिला एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर पुलिस ने पकड़ा 



Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक शातिर चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया है, जो चोरी करने से पहले पूरी योजना बनाता था. लोको पायलट की ड्रेस पहनकर वह आराम से बोगियों में घूमता और फिर मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान श्रवण पासवान (पूसा, समस्तीपुर) के रूप में हुई है. उसने एक कागज पर यह सूचीबद्ध किया था कि किस दिन, किस ट्रेन में चोरी करनी है.

कागज पर चोरी की पूरी योजना, अधिकारियों के होश उड़े

तलाशी के दौरान पुलिस को श्रवण पासवान के पास एक कागज मिला, जिसमें उसने अपनी चोरी की योजना पूरी तरह से लिख रखी थी. इस कागज ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को हैरान कर दिया, क्योंकि इसमें वह यह लिखता था कि किस दिन और किस ट्रेन में उसे चोरी करनी है. इस साजिश के तहत वह विभिन्न ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

मिथिला एक्सप्रेस में चोरी की घटना, यात्री का बैग हुआ चोरी

यह घटना बुधवार को समस्तीपुर से ढोली के बीच मिथिला एक्सप्रेस के ए-2 बोगी में हुई, जब श्रवण पासवान ने प्रिंस कुमार (पूर्वी चंपारण) का बैग चोरी किया और भागने की कोशिश की. लेकिन रेल पुलिस के एस्कॉर्ट दस्ते ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की जांच की और उसके पास से मिली चौंकाने वाली जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी का पिछला आपराधिक इतिहास भी सामने आया

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि श्रवण पासवान पहले भी चोरी के मामले में इलाहाबाद में जेल जा चुका है. यह पता चला कि वह लंबे समय से इस अपराध में संलिप्त था और रेलवे की विभिन्न ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

ये भी पढ़े: बिहार में आर्मी जवान की पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटनास्थल से देसी कट्टा और कारतूस बरामद

पुलिस की तफ्तीश जारी, आरोपी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और उसकी पूरी योजना का खुलासा करने में जुटी है. पुलिस ने FIR दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की गहन तफ्तीश की जा रही है ताकि और भी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जा सके.