Pahalgam Terror Attack: ‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी…, पहलगाम हमले से गंभीर समेत क्रिकेटरों में उबाल, भावुक पोस्ट कर जताया आक्रोश
Pahalgam Terror Attack: भारत के जन्नत कश्मीर में मंगलवार दोपहर फिर एकबार इंसानियत का गला घोट दिया गया. कायराना हमले भारतीय पर्यटकों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए आम मासूमों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले ने हर किसी को शोक में डाल दिया है. इस घटना को लेकर आम लोगों में रोष है. भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस भयावह और क्रूरता से भरी घटना पर आक्रोश जताया है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की निंदा की और इसकी भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है.
गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. जिम्मेदार लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत इसका करारा जवाब देगा.” पहलगाम कश्मीर में मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर हुए आतंकी हमले की भारत के क्रिकेटरों ने कड़ी निंदा की है. इस हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई बताई जा रही है और इसे 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद क्षेत्र का सबसे विनाशकारी हमला माना जा रहा है.
पार्थिव पटेल ने अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “आज कश्मीर में जो हुआ, वह सुनकर मैं स्तब्ध रह गया. यह बेहद विचलित कर देने वाला है. इस कायराना हरकत को अंजाम देने वालों को जरूर सजा मिलेगी. जिस तरह से यह हुआ, वह बहुत ही पीड़ादायक है. मैं पहल्गाम में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”
शुभमन गिल ने कहा, “पहल्गाम की यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हमारे देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.”
इस हमले को “कल्पना से परे क्रूरता” बताते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, “मेरा दिल पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दुखी है. मुझे उम्मीद है कि अपराधियों और उनके समर्थकों की पहचान की जाएगी, उन्हें पकड़ा जाएगा और उचित सजा दी जाएगी.”
युवराज सिंह ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला बेहद दर्दनाक है. पीड़ितों और उनके परिवारों को ताकत मिले, यही प्रार्थना है… आइए, हम सभी मानवता के साथ खड़े हों.”
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जो घायल हुए हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
बता दें कि यह हमला पहलगाम में खुले मैदान में लोग कश्मीर की वादियों का आनंद ले रहे थे, तभी आतंकियों ने इस कायराना हमले को अंजाम दिया. इस घटना की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर रोष जताया और अपने सऊदी अरब के दौरे को रोककर भारत रवाना हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह भी सक्रिय होकर कश्मीर निकल चुके हैं.
PSL 2025 में IPL को याद कर रहे रमीज राजा, पाकिस्तानी सोशल मीडिया ने जमकर सुनाया, देखें Video
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में ये 6 खिलाड़ी पक्के, इस दिन हो सकती है घोषणा
मेहनत का पैसा भी डकार गया पाकिस्तान, PCB पर अब कोच ने ठोका मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला