Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने जबरजस्त गाने के साथ चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने एक धमाकेदार गाना ‘घाघरी’ के जरिए अपने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. इस गाने में उनके साथ नजर आ रही हैं ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता शर्मा, जिनके साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है.
‘घाघरी’ में केमिस्ट्री का तड़का और आवाज का जलवा
‘घाघरी’ एक रंगीन, मस्तीभरा और रोमांटिक भोजपुरी गाना है जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है. इस गाने को खुद पवन सिंह और मशहूर गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वीडियो में पवन सिंह और श्वेता शर्मा की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों की जबरदस्त परफॉर्मेंस, रंग-बिरंगे सेटअप और एंटरटेनिंग डांस मूव्स ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. श्वेता का ग्लैमरस लुक और पवन सिंह का स्टारडम गाने में जान डाल देता है.
फैंस का फेवरेट बना ‘घाघरी’, छा गए पवन-श्वेता
‘घाघरी’ गाना रिलीज होते ही छा गया है. कुछ ही घंटों में इसे 1.4 लाख से ज्यादा बार देखा गया और 46 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूट्यूब पर गाने के कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई पवन सिंह को ‘वायरल किंग’ बता रहा है तो कोई श्वेता शर्मा की अदाओं पर फिदा है. दोनों की जोड़ी और स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि यह गाना सीधे भोजपुरी म्यूजिक चार्ट्स में टॉप पर पहुंचने वाला है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: पवन सिंह का ‘कलकतिया राजा’ फिर छाया यूट्यूब पर, पुराने हिट से मचा तहलका