एयर एस्कॉर्ट, 21 तोपों की सलामी, सम्मान में गीत… जानिए पीएम मोदी के सऊदी अरब यात्रा की 10 बड़ी बातें
PM Modi Saudi Arabia Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं. यहां वो युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ वार्ता करेंगे कई मुद्दों पर बात करेंगे. मंगलवार को जेद्दा में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. पीएम मोदी के ऑनर में सऊदी गायक हाशिम अब्बास ने हिन्दी में देशभक्ति वाला गाना गाया.