EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री देंगे सौगात: नित्यानंद



पीएम के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों की हुई बैठक Madhubani : मधुबनी. शहर स्थित एक होटल के सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मधुबनी जिला के विंदेश्वर स्थान में आयोजित कार्यकम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी उपस्थित थे. उन्हें पाग चादर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में अब तक की यह सबसे विशाल जनसभा होगी. मिथिला वासियों में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए उत्साह और उमंग दिख रहा है. प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस के अवसर कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन कर जिले को सौगात देंगे. इस अवसर पर नमो भारत का परिचालन जयनगर से पटना तक होने वाली है. पीएम और सीएम के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. बैठक में व्यवसायी संगठन, दुर्गा पूजा समिति गिलेशन बाजार, भगवती स्थान, सिंघानिया चौक, कोतवाली चौक, कृष्णा पूजा समिति, शिक्षक संघ, कोचिंग संस्थान, इस्कान, गुरुद्वारा समिति, क्लब मधुबनी, इंद्र पूजा समिति, सर्राफा संघ, मिथिला पेंटिंग, ग्रामीण चिकित्सक संघ, मारवाड़ी मंच, ड्रग एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन, भागवत कथा सूड़ी स्कूल समिति, लहरियागंज काली पूजा समिति, वैश्य सूड़ी समाज के लोग उपस्थित थे. बैठक में सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि एनडीए गठबंधन के सभी नेता और कायकर्ता जिले के सभी प्रखंडों और सभी बूथों पर आमंत्रण पत्र बांटकर आमंत्रित कर रहे हैं. मौके पर प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण राय, देवेंद्र कुमार यादव, सुबोध चौधरी, मनोज कुमार मुन्ना, डॉ. श्रवण कुमार पूर्वे, अमरनाथ प्रसाद, हितेंद्र नारायण ठाकुर, गजेंद्र झा, बिष्णु कुमार राउत, नागेंद्र राउत सहित कई कायकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है