Pope Francis: पोप फ्रांसिस ने 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में अंतिम सांस ली. 1936 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जन्मे पोप फ्रांसिस का शुरुआती जीवन काफी कठिनाइयों वाला रहा था. जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो 266वें पोप चुने गए थे. वह अमेरिका से पहले पोप थे. इसके अलावा वह इस शीर्ष धार्मिक पद पर पहुंचने वाले पहले जेसुइट भी थे.