26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लगाया गया। जेल में बंद आतंकवादी तहव्वुर राणा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने घरवालों से बातचीत की मांग की है। इस मामले में अदालत ने एनआईए से जवाब तलब किया है। इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
अब आतंकी तहव्वुर राणा को अपने परिवार की याद आ रही है। राणा ने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करने की अनुमति के लिए कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इसके जवाब में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने उसकी याचिका के संबंध में एनआईए को नोटिस जारी किया है। अदालत 23 अप्रैल को मामले पर दलीलें सुनने वाली है।
26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana has submitted an application requesting permission to communicate with his family members. In response, the Delhi Patiala House Court has issued a notice to the NIA regarding his plea. The court is scheduled to hear arguments on the…
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) April 21, 2025
खाने में बीफ, बिरयानी और बोटी चाहता है राणा
आपको बता दें कि इससे पहले आतंकी तहव्वुर राणा ने जेल प्रशासन से पेपर, पेन और कुरान की भी मांग की थी। यह भी खबर आई थी कि वह चाहता है कि उसे खाने में बीफ, बिरयानी और बोटी मिले। वह यूएस निवासी डेविड कोलमैन का काफी करीबी है। वह 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे।
एनआईए कर रही राणा से पूछताछ
यूएस से दिल्ली आने के बाद आतंकी तहव्वुर राणा को एनआईए के मुख्यालय की एक हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। एनआईए की टीम राणा से दिन में 8-10 घंटे पूछताछ कर रही है, ताकि 2008 में लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए आंतकी हमलों की साजिश की जांच पड़ताल की जा सके।
Current Version
Apr 21, 2025 19:38
Edited By
Deepak Pandey