रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस पूनम दुबे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस पूनम दुबे ने गौरव जैन के साथ 18 अप्रैल को शादी की है. एक्ट्रेस कोयम्बटूर में आदियोगी में अपने पति के साथ एक पवित्र बंधन में बंध गई है. उनकी शादी में कई दिगज अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुए थे, साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फोन कर उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी. गौरव जैन के साथ वह कई सालों से रिलेशनशिप में थी और अब उन्होंने इस रिश्ते को एक पवित्र बंधन का नाम दे दिया है.
गोवा के रिसॉर्ट में हुआ सेलिब्रेशन
पूनम दुबे ने 18 अप्रैल को गोवा के प्रसिद्ध ला कबाना रिसॉर्ट में एक सेलिब्रेशन किया था, जिसमें भोजपुरी के सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन मौजूद थे. साथ ही सुपरस्टार यश मिश्रा, अभिनेत्री शुभी शर्मा, विकास सिंह वीरपन जैसे कई दिग्गज कलाकार उनकी खुशियों में शामिल हुए. साथ ही आम्रपाली दुबे, प्रियंका पंडित, काजल राघवानी, समर सिंह और अरविन्द अकेला ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस वाइन कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत नजर आ रही है.
2014 में इंडस्ट्री में रखा कदम
आपको बता दें, पूनम दुबे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जुड़ी है. एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में 2014 की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ स्क्रीन शेयर किया था. उसके बाद वह ‘हम हैं जोड़ी नंबर 1’, ‘वो मेहंदी लगा के रखना’, ‘दीवाना 2’ और ‘रंगदारी टैक्स’ जैसे कई हिट फिल्मों से पहचान हासिल की है. शादी के बीच उनके करियर को लेकर भी चर्चाएं बढ़ गई है कि वह फिल्मों में काम करेंगी या नहीं. फ़िलहाल, उनके इस नए जीवन के लिए सभी फैंस और कलाकार उन्हें बधाई दे रहे है.
ये भी पढ़ें: Rakesh Maria biopic: रोहित शेट्टी की नई फिल्म में ये एक्ट्रेस बनेंगी जॉन अब्राहम की पत्नी, पहले भी साथ कर चुकी है काम