EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक केमिस्ट्री ने ‘बलमु के हिपिया’ में किया धमाल, देखें इनकी जबरदस्त जुगलबंदी



Bhojpuri Song: बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक, रोमांटिक जोड़ी की हमेशा खास जगह होती है. जब बात भोजपुरी सिनेमा की होती है, तो निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है. इन दोनों का जब भी साथ होता है, तो हर फिल्म और गाने में रोमांटिक केमिस्ट्री का जलवा देखने को मिलता है. हाल ही में इनकी जोड़ी का एक गाना ‘बलमु के हिपिया’ इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसकी जबरदस्त जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

निरहुआ-आम्रपाली की रोमांटिक केमिस्ट्री का जादू

‘बलमु के हिपिया’ भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ का एक रोमांटिक गाना है. इस गाने में निरहुआ (दिनेश लाल यादव) और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. गाने को आवाज दी है मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने, और इस गाने की धुन और बोल दोनों ही बहुत आकर्षक हैं. गाने में आम्रपाली अपने पति निरहुआ के लिए ढेर सारा प्यार और स्नेह दिखाती हैं, जो दर्शकों को बहुत भाता है.

‘बलमु के हिपिया’ ने यूट्यूब पर मचाया तहलका

‘बलमु के हिपिया’ गाना रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने को एक साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन अब यह गाना 55 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री में कुछ ऐसा खास है, जो दर्शकों का दिल छू जाता है. आम्रपाली और निरहुआ की यह जुगलबंदी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है. फैंस इनकी जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं ‘इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग सॉन्ग’ तो कुछ बोल रहे हैं ‘बेस्ट जोड़ी’. इन सब से यह पता चलता है की ये लोगो का पसंदीदा गाना बन चूका हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के यो यो हनी सिंह ने सनी लियोनी को बनाया ‘दीवाना’, आकांक्षा पुरी संग लगाई ‘आग’