EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: CSK के नए मेंबर डेवाल्ड ब्रेविस का हालिया फॉर्म, अगर मिला मौका तो आंकड़े देख दहल जाएंगी टीमें



IPL 2025 MI vs CSK, Dewald Brevis Current Form: जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ‘एल-क्लासिको’ मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी, सभी की निगाहें युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पर होंगी, जो पीली जर्सी में अपने पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं. CSK ने आईपीएल 2025 के शेष सीजन के लिए घायल गुरजपनीत सिंह के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है. ब्रेविस इससे पहले MI का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने 10 मैचों में 230 रन बनाए थे. उनका औसत 23.00 का रहा, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 और स्ट्राइक रेट 133.72 थी. अब CSK ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. चेन्नई आईपीएल के अहम क्षणों में खड़ी है, यहां से एक भी हार उसके रास्ते को कठिन बनाएगी. ऐसे में आइये जानते हैं, डेवाल्ड ब्रेविस के हालिया फॉर्म को, क्या वह सीएसके को जरूरी राह दिखा सकेंगे.

ब्रेविस को CSK ने ऐसे समय पर टीम में शामिल किया है जब वह एक बार फिर से सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया था. उस टूर्नामेंट में उन्होंने छह मैचों में 506 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. हालांकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक खेले गए दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन इस साल उन्होंने अपनी फॉर्म से खुद को एक रोमांचक युवा प्रतिभा के रूप में दोबारा स्थापित किया है. Dewald Brevis Batting Record.

SA20 2025 लीग में चैंपियन टीम के रहे अहम सदस्य

21 वर्षीय ब्रेविस SA20 2025 में MI केप टाउन की चैंपियन टीम का अहम हिस्सा थे. उन्होंने 12 मैचों की 10 पारियों में 291 रन बनाए थे, औसत 48.50 रहा और स्ट्राइक रेट 184 से ज्यादा थी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े, जिसमें 73* उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. वह टीम के तीसरे और टूर्नामेंट के छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस दौरान 25 छक्के भी लगाए. अब तक खेले गए 81 टी20 मुकाबलों में ब्रेविस ने 76 पारियों में 1,787 रन बनाए हैं, उनका औसत 26.27 और स्ट्राइक रेट 144.93 है. उनके नाम एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 है.

शानदार बल्लेबाजी से खींचा सीएसके का ध्यान

‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर ब्रेविस, अपनी बल्लेबाजी शैली और शॉट्स के चलते महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं. वे इस समय साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट, CSA 4-डे सीरीज डिविजन 1 (2024/25) में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 8 मैचों की 12 पारियों में 573 रन बनाए हैं, औसत 47.75 और स्ट्राइक रेट 88 से अधिक है. इसमें उनके दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें 159 उनका सर्वोच्च स्कोर है. वह फिलहाल टाइटंस की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

पिछली चार पारियों में उनके बल्ले ने उगले रन

अपनी पिछली चार पारियों में ब्रेविस ने 16 और 99, 148, 80, 0 और 26 रन बनाए हैं. CSA प्रोविंशियल वनडे चैलेंज डिविजन 1 में भी ब्रेविस का जलवा कायम है. इस टूर्नामेंट में टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 7 पारियों में 398 रन बनाए हैं. उनका औसत 66.33 और स्ट्राइक रेट 156.07 है. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 102 है. वह इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के टॉप स्कोरर और ओवरऑल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

एकमात्र जीत ही चेन्नई का रास्ता करेगी सुगम

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में काफी संघर्ष कर रही है. मुंबई के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बीच में उसे अपनी टीम का कप्तान भी बदलना पड़ा और कमान एकबार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में आई. उनके आने के बाद टीम ने एक मैच में जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पीली जर्सी ने धमाकेदार जीत दर्ज की. फिलहाल चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 2 जीत और 4 अंकों के साथ सबसे नीचे हैं. लेकिन अब आगे के मैचों में केवल जीत ही सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रख सकती है. इसी सिलसिले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स एकबार फिर मुबई इंडियंस के खिलाफ रविवार, 20 अप्रैल को उतरेगी.  

छीना जाएगा सम्मान! भारत के पूर्व कप्तान का नाम स्टैंड्स से हटाया जाए, पारित हुआ आदेश

बैटिंग में फेल बाबर आजम, कप्तानी में बनाया रिकॉर्ड, PSL इतिहास में छा गई पेशावर जाल्मी

भारत-पाकिस्तान में दो लीग, लेकिन जलवा एक ही नाम का, छा गए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले बल्लेबाज