EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल की ‘जाट 2’ पर बोले डायरेक्टर- ये सीन ही बिछा रहा था सीक्वल की नींव



Jaat 2: गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की. फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की. गदर 2 के बाद सनी की ये फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म के रिलीज के कुछ दिन बाद ही मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया. फैंस इस अनाउंसमेंट से काफी खुश है और इस बीच एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने जाट 2 को लेकर बात की.

गोपीचंद मालिनेनी बोले- फिल्म का आखिरी सीन…

जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने मिड डे से बातचीत में बताया कि जाट की कहानी हमेशा आगे जारी रखने का प्लान बनाया था. फिल्म का आखिरी सीन ही सीक्वल की शुरुआत के लिए तैयार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह जाट की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें यकीन था कि इसका दूसरा भाग बनाना उनके लिए सही रहेगा और ये काम करेगा. वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने रिवील किया कि जाट 2 पर काम साल 2026 से शुरू होगा. ऐसे में दर्शकों को दूसरे पार्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

गोपीचंद मालिनेनी अब किस फिल्म पर काम कर रहे

गोपीचंद मालिनेनी जाट के बाद अब जून में एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और इसकी तैयारी में वह जोर-शोर से लग गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद ही वह सनी देओल के साथ जाट 2 पर काम करेंगे. साथ ही बताया कि जाट 2 की स्टोरी भी तैयार हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनका ड्रीम एक बड़े एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट में सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम करने का हैं.

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल की पिल्म ने अबतक 69.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने अपने रिलीज के 10वें दिन करीब 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी.