Watch Video: ‘जिय हो बिहार के लाला’, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर जड़ा छक्का
RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को आखिरकार आईपीएल डेब्यू का मौका मिल ही गया. रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बिहार के इस लाल को दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया. इस 14 साल 23 दिन के किशोर ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. वह भी शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज गेंदबाज की गेंद पर. वैभव इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने दूसरा ओवर लेकर आए आवेश खान की पहली गेंद को स्टैंड में पहुंचाकर महफिल लूट ली. वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले अब तक सबसे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज हो गया. Watch Video 14 year old Vaibhav Suryavanshi hit a six on first ball of debut created history
संजू सैमसन की जगह खेल रहे वैभव सूर्यवंशी
शनिवार शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मैच में उन्होंने चोटिल कप्तान संजू सैमसन की जगह ली. संजू LSG के खिलाफ मैच के लिए साइड इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. 2011 में जन्मे सूर्यवंशी ने 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद जन्म लेने वाले पहले आईपीएल खिलाड़ी बनकर एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है. टॉस के समय, आरआर के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने बताया कि सूर्यवंशी को इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में रखा गया है, जिससे संकेत मिला कि वह बल्लेबाजी करने आएंगे. Vaibhav Suryavanshi IPL debut
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
सूर्यवंशी ने पिछले साल भी इतिहास रचा था जब बिहार के इस युवा खिलाड़ी को मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. 13 साल की उम्र में, वह आईपीएल डील हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. सूर्यवंशी के नाम तिहरा शतक है. बिहार में अंडर-19 प्रतियोगिता रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में उन्होंने नाबाद 332 रन बनाए थे. उन्होंने पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 63.29 के स्ट्राइक रेट और 10.00 की औसत से 100 रन बनाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बनकर कई रिकॉर्ड तोड़े. वह 12 साल और 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने. Vaibhav Suryavanshi becomes youngest player to make IPL debut
Great Beginning! 6️⃣🌟
14-year-old debutant #VaibhavSuryavanshi announces himself in style – smashing the very first ball he faces in the IPL for a SIX! 💥
This is truly #IndianPossibleLeague 🙌🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/3WHRLHfS94 #IPLonJioStar 👉 #RRvLSG | LIVE… pic.twitter.com/GeF8rnOLYD
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 19, 2025
राजस्थान रॉयल्स को मिला 181 रन का टारगेट
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरआर की शानदार गेंदबाजी के आगे 180 रन बनाए. एक समय टीम छोटे स्कोर पर सिमटती दिख रही थी, तब एडन मारक्रम और आयुष बदोनी ने अर्धशतक जड़ टीम को संकट से निकाला. बाकी का काम अब्दुल समद ने किया. उन्होंने 10 गेंद पर 4 छक्के जड़कर 30 रन बनाए और टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाया. समद ने चारों छक्के आखिरी ओवर में मारे. आरआर को यह मुकाबला जीतने के लिए 181 रनों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें…
क्या प्रीति जिंटा ने की थी ऋषभ पंत की बेइज्जती? एक्ट्रेस ने खुद किया बड़ा खुलासा
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिल गया मौका, LSG के खिलाफ आज मैदान पर जलवा बिखेरेगा ‘छोटू उस्ताद’