चकाई. बिहार विकास महादलित मिशन के तहत शनिवार को प्रखंड के 10 महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत प्रखंड मुख्यालय के बगल स्थित चकाई पंचायत के एक नंबर वार्ड गोला महादलित टोले में भी विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण 22 योजनाओं का लाभ शिविर में लाभुकों को पहुंचाया गया. शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन, आधार कार्ड निर्माण, श्रम कार्ड निर्माण, राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में दाखिला, स्वास्थ्य कार्ड, सामुदायिक शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल नल योजना सहित 22 योजनाओं में लाभ लेने के लिए शिविर में आये 36 लाभुकों ने संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रखंड कर्मियों को आवेदन दिया. वहीं मौके पर मौजूद बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी 239 टोलों में शिविर लगाकर आम जनों से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण किया जायेगा. विशेष विकास शिविर सभी चिन्हित अनुसूचित एवं अनुसूचित जन जाति टोलों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को लगेगा. वहीं शनिवार को प्रखंड के 10 महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने अपनी-अपनी जन समस्याओं के निपटारे के लिए आवेदन दिया. मौके पर सीओ राजकिशोर साह, रोजगार सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक सहित बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है