दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई। मुस्तफाबाद इलाके में एक 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में दबने से 11 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने सभी 11 शव बरामद कर लिए। साथ ही गंभीर रूप से घायल 5 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को लेकर वीडियो सामने आए हैं।
दिल्ली पुलिस ने मुस्तफाबाद हादसे में मरने वालों और घायलों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के मुताबिक, इस दुर्घटना में बिल्डिंग के मालिक तहसीन की जान चली गई, जिसकी उम्र 60 साल थी। इस घटना में मरने वाले 11 में से 8 लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों में 3 महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल हैं।
UPDATE | Mustafabad, Delhi: So far, 11 deaths have been confirmed, and five are undergoing treatment: Delhi Police https://t.co/S3kitNO3VA
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) April 19, 2025
मलबे में दबने से 11 की मौत
बिल्डिंग के मलबे में दबने और चोट लगने की वजह से 11 लोगों की मौत हुई। घायलों में से 6 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए, जबकि 5 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। मलबे के नीचे बचे हुए लोगों की तलाश के लिए घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
#WATCH | Delhi: National Disaster Response Force (NDRF) and other agencies carry out search and rescue operation in the Mustafabad area, where a building collapsed, claiming several lives.
So far, 11 deaths have been confirmed, and five are undergoing treatment: Delhi Police pic.twitter.com/pL4oMUKMMQ
— ANI (@ANI) April 19, 2025
पिछले हफ्ते भी हुआ था हादसा
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अन्य एजेंसियां मुस्तफाबाद इलाके में खोज और बचाव अभियान चला रही हैं, जहां एक इमारत ढह गई थी। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह भी एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी। धूल भरी आंधी चलने से मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई थी।
Current Version
Apr 19, 2025 18:46
Edited By
Deepak Pandey