EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस हफ्ते होगा एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट, धमाकेदार फिल्में और सीरीज लेकर आएगा नया रोमांच



OTT Releases This Week: अगर आप भी ओटीटी पर कुछ नया और धमाकेदार देखने की तलाश में हैं, तो इस हफ्ते आपके लिए खुशखबरी है. कई सारी फिल्में और वेब सीरीज अब आपके स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. चाहे आप एक्शन दीवाने हों या थ्रिलर के शौकीन, इस हफ्ते का ओटीटी लाइनअप हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आया है. तो आइए, आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.

एल2: एम्पुरान

मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ 24 मार्च 2025 को हॉटस्टार पर आने वाली है. यह फिल्म ‘लूसिफर’ की सीक्वल है और इसमें मोहनलाल ने अपने किरदार खुरेशी अब’राहम के रूप में वापसी की है. फिल्म की कहानी केरल की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां भ्रष्टाचार और सत्ता की लड़ाई को दर्शाया गया है. दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

यू सीजन 5

नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित थ्रिलर सीरीज ‘यू’ का पांचवां और अंतिम सीजन 24 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रहा है. इस सीजन में जो गोल्डबर्ग (पेन बैडगली) न्यूयॉर्क लौटता है, जहां उसकी कहानी की शुरुआत हुई थी. वह एक सामान्य जीवन जीने की कोशिश करता है, लेकिन उसका अतीत और उसकी खुद की खतरनाक इच्छाएं उसे चैन से नहीं रहने देतीं. इस सीजन में चार्लोट रिची, मैडलिन ब्रेवर, अन्ना कैंप और ग्रिफिन मैथ्यूज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

ज्वेल थीफ

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की थ्रिलर वेब सीरीज ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसमें सैफ एक शातिर चोर के किरदार में हैं जिसे दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरे की चोरी के मिशन पर भेजा जाता है, लेकिन यह मिशन जल्द ही धोखा, साजिश और खतरनाक मोड़ों से भर जाता है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह सीरीज दर्शकों को बांधे रखने वाली है.

वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2

चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह 24 अप्रैल 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. एस. यू. अरुण कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रम ने एक जटिल और शक्तिशाली किरदार निभाया है, जो सत्ता, बदला और न्याय की गहराइयों में उतरता है. फिल्म की कहानी में कई अप्रत्याशित मोड़ हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं. यदि आप एक्शन और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है.

हेवेनली एवर आफ्टर

कोरियन ड्रामा ‘हेवेनली एवर आफ्टर’ 19 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इस सीरीज में 80 वर्षीय ली हे-सुक (किम ह्ये-जा) की कहानी है, जो मृत्यु के बाद स्वर्ग में अपने दिवंगत पति गो नाक-जून (सोन सुक-कू) से मिलती हैं, जो अब अपने 30 के दशक के रूप में दिखाई देते हैं. यह रोमांटिक-फैंटेसी ड्रामा प्यार और जीवन के बाद की यात्रा को खूबसूरती से दर्शाता है. यदि आप भावनात्मक और दिल छू लेने वाली कहानियों के शौकीन हैं, तो यह सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस है.

यह भी पढ़े: Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड सनी देओल की जाट बनी बॉक्स ऑफिस की जान, कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग