EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में शुरू होगी ‘देवी बस सर्विस’, बढ़ेगी लोकल कनेक्टिविटी, मोहल्लों से जुड़ेंगे मेट्रो स्टेशन


दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को बेहतर और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए नया कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दिल्ली की भाजपा सरकार ने 22 अप्रैल से एक नई मोहल्ला इलेक्ट्रिक बस सेवा DEVI (Delhi Electric Vehicle Interchanges) शुरू करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सेवा के तहत शुरुआती चरण में 255 छोटी इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर चलाई जाएंगी। इन बसों को चलाने का उद्देश्य लोकल कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। जानिए इन बसों का किराया कितना रहेगा?

कब से शुरू होगी सेवा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ‘दिल्ली सरकार 22 अप्रैल को दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (DEVI) के नाम से पड़ोस में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर सकती है। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा पहले मोहल्ला बस सेवा के नाम से जानी जाने वाली इस सेवा से दिल्ली में अंतिम मील तक कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इसके अलावा, यह भी बताया गया कि ‘शुरुआत में नौ मीटर वाली 255 बसें सेवा में लगाई जाएंगी।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का दामाद कौन? जिनकी शादी में नाचते दिखे मुख्यमंत्री

आपको बता दें कि AAP सरकार में मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए, जिन्हें नई सरकार आरोग्य मंदिर के रूप में फिर से बना रही है। वहीं, मोहल्ला बसों को देवी बसों के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

—विज्ञापन—

किन रूट्स पर चलेंगी बसें?

अधिकारियों ने बताया कि बसों का पहला जत्था गाजीपुर, नांगलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो से संचालित होगा। ये बसें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के प्रमुख बस मार्गों और मेट्रो स्टेशनों के लिए फीडर के रूप में काम करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बस से 12 किलोमीटर का रास्ता तय करने की उम्मीद है। वहीं, हर डिपो में ऐसी 100 बसें रखी जा सकती हैं।

महिलाओं के लिए फ्री होगी बस सेवा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहल्ला बस योजना के तहत प्रस्तावित किराए में अभी किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। इसमें 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये और 25 रुपये के टिकट लिए जा सकते हैं। अधिकारियों ने ये भी बताया कि महिलाएं इस बस में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 110 अस्पतालों को रेखा गुप्ता सरकार का नोटिस, दिया ये आदेश

Current Version

Apr 19, 2025 12:01

Edited By

Shabnaz