EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Cricket Viral Video: भूल जाएंगे IPL अगर देख लिया इस गेंदबाज का एक्शन, बल्लेबाज झेल न सका और हो गया बोल्ड, देखें Video



Cricket Viral Video: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का खुमार है. क्रिकेट के प्रशंसक अपने फेवरेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने में व्यस्त हैं. हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा गेंदबाज चर्चा में आ गया है, जो अपने ऐक्शन के कारण छा गया है. क्रिकेट फैंस को एक बार फिर कुछ अनोखा देखने को मिला और गेंदबाज ने अपने अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन से सबका ध्यान खींच लिया. जैसे ही वह गेंदबाज़ रनअप लेकर आया, उसका शरीर कुछ ऐसे अंदाज में घूमता नजर आया कि दर्शक और बल्लेबाज दोनों पलभर के लिए हैरान रह गए. उसके बॉलिंग ऐक्शन में लोगों को मुथैया मुरलीधरन, हरभजन सिंह जैसे सभी दिग्गजों का अक्स देखने को मिला.  

गेंदबाज का एक्शन इतना अनोखा था कि सोशल मीडिया पर उसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. कई यूजर्स ने उसे ‘क्रिकेट का डांसिंग स्टार’ कहा तो कुछ ने मजाक में लिखा, “ये गेंदबाज है या कोई स्टेज परफॉर्मर?” दरअसल गेंदबाज अपने रनअप पर पहले गेंद को बाएं हाथ पर रखता है, फिर वह उछलते कूदते आगे बढ़ता है और फिर बीच में ही उसे दाएं हाथ में ले लेता है. गेंदबाज के अजीब ऐक्शन पर बल्लेबाज भी चकमा खा जाता है और गेंद सीधे विकेट ले उड़ती है. 

 इस अजीब ऐक्शन के बावजूद गेंदबाज ने एक कसी हुई गेंदबाजी की और स्टंप्स उखाड़ दिए. वायरल कहां का है, यह पुष्ट तो नहीं हो पाया, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह वायरल है. इसे 18 अप्रैल को अपलोड किया गया था, वहीं अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आप वीडियो देखें-

एक यूजर ने लिखा कि इसे जल्द से जल्द इंडियन टीम में होना चाहिए.

इस वीडियो पर एक यूजर ने गेंदबाज को मुथैया मुरलीधरन प्रो मैक्स बता दिया.

एक यूजर ने लगान फिल्म के डायलॉग से जोड़ते हुए, कचरा की याद दिला दी. गेंदबाज का ऐक्शन वाकई कुछ मिलता जुलता ही लगा.

BCCI ने IPL के दौरान की बड़ी कार्रवाई, इस लीग के मालिक को किया बैन, जानें क्या है मामला

मार्क बाउचर ने बताया; कौन है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर, कहा- जब वे फॉर्म में होते हैं तो…

‘बाबर जब वापसी करेंगे, तो विराट…’ बल्लेबाजी में फेल पर दावा बरकरार, अब PSL टीम के मालिक ने कही ये बात