सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के आंकड़ों के मुताबिक, 19 अप्रैल को सुबह 8 बजे MCX पर सोने का भाव 422 रुपये या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के भाव में भी 36 रुपये की गिरावट (0.04 फीसदी) देखी गई, जिसके बाद इसकी कीमत 95,001 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। हालांकि, गुडरिटर्न्स के ताजा अपडेट के मुताबिक, सोने के भाव में मामूली तेजी देखी गई है। जानिए आज सोने का भाव कितना है।
आज कितना है रेट?
आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 9,773 रुपये रही। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत 8,960 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई। इसके अलावा, 18 कैरेट सोने की कीमत 7,331 रुपये प्रति ग्राम रही। 10 ग्राम कैरेट सोने की बात करें, तो आज 97,730 रुपये दर्ज किया गया। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 89,600 रुपये रहा। आज 18 कैरेट सोने का भाव 73,310 रुपये रहा।
ये भी पढ़ें: सोने की कीमत ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, फेडरल रिजर्व प्रमुख की चेतावनी से बाजार में हलचल
बीते दिन कितना रहा भाव?
शुक्रवार 18 अप्रैल को भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 270 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 97,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 250 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 89,450 रुपये हो गई। इसी तरह 18 कैरेट सोने की कीमत 200 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 73,190 रुपये हो गई।
किस शहर में कितनी कीमत?
19 अप्रैल को नई दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों की बात करें, तो सोने की कीमत 97,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मिंट के मुताबिक, दिल्ली में एमसीएक्स सोने की दर, 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम। वहीं, चांदी का भाव, 95,080 किलोग्राम दर्ज किया गया। मुंबई में सोने की कीमतें, 95,250रुपये प्रति 10 ग्राम, एमसीएक्स सोने की दर, 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव, 95,250 किलोग्राम रहा। हैदराबाद में सोने के भाव, 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, एमसीएक्स सोने की दर, 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके अलावा, चांदी का भाव , 95,400 प्रति किलोग्राम रहा। चेन्नई में सोने का भाव 95,520 रुपये प्रति 10 ग्राम, एमसीएक्स सोने की दर, 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चेन्नई में चांदी का भाव, 95,520 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: Gold Price: क्यों बढ़ रहे हैं गोल्ड के रेट? जानें पिछले एक हफ्ते में कितना आया उछाल
Current Version
Apr 19, 2025 10:40
Edited By
Shabnaz