Panchayat Election: बीजेपी ने इस वर्ष असम में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले ही अपनी जीत का झंडा गाड़ दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 18 अप्रैल को एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने एलान करते हुए कहा कि बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को असम पंचायत चुनाव में 325 सीटों पर जीत मिल चुकी है. इसकी जानकारी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डालकर दी.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट में क्या लिखा?
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अब तक मिली जानकारी के अनुसार, NDA ने 37 जिला परिषद सीटें (जिसमें 35 BJP और 2 AGP) और 288 अंचलिक पंचायत सीटें (259 BJP और 29 AGP) बिना किसी विरोध के अपने नाम कर ली हैं.’
राज्य की जनता का NDA पर भरोसा बढ़ा
उन्होंने इसे असम के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ा और ऐतिहासिक मौका बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘राज्य की जनता का NDA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है.’
आंकड़े बढ़ने की उम्मीद
उन्होंने आगे पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा को उम्मीद है कि जब चुनाव के बाकी नतीजे सामने आएंगे, तब यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा. पार्टी का दावा है कि NDA इस बार पंचायत चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.’
Yesterday marked the last date for withdrawal of nominations for the upcoming Panchayat elections. As per reports received so far, the NDA has already secured 37 Zila Parishad (35 BJP and 2 AGP) and 288 Anchalik Panchayat (259 BJP and 29 AGP) seats unopposed.
This is a massive… pic.twitter.com/5PSFRa9HtG
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 18, 2025
असम के मुख्यमंत्री ने इस जीत के लिए असम की जनता का धन्यवाद किया है और अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना भी की है.
यह भी पढ़ें- Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे
यह भी पढ़ें– Rain Alert: बारिश फिर मचाएगा कोहराम, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी