EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: घर में तीसरा मैच गंवाने के बाद टीम पर भड़के पाटीदार, इन कारणों को जल्द सुधारने पर दिया जोर



IPL 2025 RCB vs PBKS, Rajat Patidar Statement: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मुकाबले में बारिश का खलल पड़ा. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने सामने थीं. यह मैच को 14-14 ओवर का खेला गया. लेकिन बारिश के कारण देरी से शुरु हुए मैच में आरसीबी पहले बैटिंग करने उतरी और उसने 9 विकेट के नुकसान पर केवल 95 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने स्वीकार किया कि उनकी टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जहां जल्दी-जल्दी विकेट गिरने और साझेदारियों की कमी ने टीम को नुकसान पहुँचाया. उन्होंने पड्डीकल को बाहर रखने के फैसले को गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों के चलते जरूरी बताया.

हालांकि पिच की स्थिति को देखते हुए पाटीदार ने जोर दिया कि टीम को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी और एक विनिंग स्कोर खड़ा करना चाहिए था. उन्होंने गेंदबाजी इकाई के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की और बल्लेबाजों के इरादे को सकारात्मक बताया, साथ ही बल्लेबाजी में हुई गलतियों को सुधारने की जरूरत भी मानी.

रजत पाटीदार ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “शुरुआत में विकेट धीमा था और दो गति का खेल था, लेकिन हम बल्लेबाज़ी में इससे कहीं बेहतर कर सकते थे. साझेदारियाँ बेहद जरूरी होती हैं; हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और यह हमारे लिए बड़ा सबक है. हमें कुछ परिस्थितियों के चलते (पड्डीकल को बाहर करने का) बदलाव करना पड़ा. विकेट बहुत खराब नहीं था, लेकिन काफी देर तक कवर में रहा, जिससे विपक्षी गेंदबाजों को मदद मिली. इसका श्रेय उन्हें जाता है. विकेट जैसा भी हो, हमें अच्छी बल्लेबाजी करके जीत लायक स्कोर बनाना होगा. गेंदबाजी यूनिट अच्छा कर रही है, यह हमारे लिए बड़ा पॉजिटिव है. बल्लेबाजों ने इरादे के साथ खेला, जो संतोषजनक है. हमें बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा.”

RCB vs PBKS मैच का हाल

टिम डेविड की 25 गेंदों में खेली गई 50 रनों की तेजतर्रार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शर्मनाक ढंग से सात विकेट सिर्फ 42 रन पर गंवाने के बाद कुल 95 रन बनाए. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को भी जॉश हेजलवुड ने भी झटका देते हुए 53 रन पर ही चार विकेट गिरा दिए थे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और RCB को उम्मीद दी, लेकिन पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की. RCB की घरेलू मैदान पर यह लगातार तीसरी हार रही और टीम अब भी बेंगलुरु में जीत का खाता नहीं खोल पाई है. अब ये दोनों टीमें रविवार (20 अप्रैल) को मुल्लापुर में एक बार फिर आमने-सामने होंगी.

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, 18 करोड़ का खिलाड़ी LSG के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर

‘पता नहीं, ये रिपोर्ट्स आते कहां से हैं’, संजू सैमसन के साथ ‘दरार’ की अफवाह पर राहुल द्रविड़ की दो टूक

बिना पलक झपकाए, बिना हिले, रोहित को एकटक निहारते रहे ट्रैविस हेड, आखिर ऐसा क्या हुआ था?