EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बंदरों का ‘गैंगवार’, भयंकर लड़ाई का वायरल हो रहा वीडियो



Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बंदरों के बीच भयंकर लड़ाई छिड़ी है. दोनों ओर से अपने-अपने दलों के बंदर मोर्चा संभाले हुए हैं. कभी एक दल अटैक के लिए आगे बढ़ता तो कभी दूसरा सामने वाले पर चढ़ाई कर देता है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लड़ाई के दौरान बंदर जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं. जिस जगह बंदरों के दलों में भिड़ंत हो रही है उसके बगल में पहाड़ भी है. वहीं सामने से कार भी गुजर रही है. हॉर्न का आवाज भी आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बंदरों की भयंकर लड़ाई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों ओर से बंदर मैदान में डटे हैं. अपनी भाषा में एक दूसरे दे देख लेने की धमकी दे रहे है. एक दो राउंड झड़प का रिकार्ड भी हुआ. 39 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि बंदरों के दोनों दल एक दूसरे पर हमला करने के लिए आमने-सामने हैं. भयंकर लड़ाई छिड़ने वाली है.

किसी राहगीर ने शायद बनाया है वीडियो

इस वीडियो को शायद किसी राहगीर ने बनाया है. इस जगह से कई कारों के हार्न भी सुनाई दे रहे हैं. एक सफेद रंग की कार दिख भी रही है. ऐसे में किसी राहगीर ने चलते हुए बंदरों की लड़ाई का वीडियो बना लिया होगा. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. एक से बढ़कर एक कमेंट भी वीडियो पर आ रहे हैं.

बंदरों में छिड़ी है जंग

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘ये बंदर एक आपस में अपनों की पहचान कैसे करते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा ‘बिना किसी यूनिफॉर्म के ये कैसे पहचानते हैं कि कौन अपने दल का बंदर है.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘जब Banana कूटनीति विफल हो जाती है, तो सीधे गुरिल्ला युद्ध की ओर रुख किया जाता है.’

Also Read: Video Viral: आजा..आजा… मेट्रो में महाभारत! कमीज खोलकर लड़ने के लिए ललकारने लगा युवक, वीडियो वायरल