EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सपने में मृत परिजनों का दिखना शुभ या अनहोनी की चेतावनी?



Swapna Shastra: अगर आपको सपने में आपके मृत परिजन दिखाई दे रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. ऐसा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Swapna Shastra: हमें सोते समय कई तरह के सपने आते हैं. इन सपनों का कोई महत्व हो ये जरूरी नहीं है लेकिन कई बार कुछ ऐसे सपनें भी होते हैं जो हमारे दिल में अंदर तक जगह बना लेते हैं और इनका अलग ही मतलब भी होता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्हें आये दिन सपने में उनके मृत परिजन दिखाई देते हैं. आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि सपने में मृत परिजनों को किस हालात या फिर अवस्था में देखने का क्या अर्थ होता है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

बार-बार दिखने वाले परिजन

अगर आप सपने में किसी मृत परिजन को बार-बार देख रहे हैं तो इसका साफ अर्थ होता है कि वे आपसे कुछ कहना चाहते हैं. कई बार बार-बार एक ही परिजन को देखने का अर्थ होता है कि आपको उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए या फिर अगर उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गयी है तो उसे पूरा करने का प्रयत्न करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: ब्रह्म मुहूर्त में इन सपनों का दिखना माना जाता है सबसे शुभ, देखते ही देखते बरसने लगते हैं पैसे

यह भी पढ़ें Swapna Shastra: कामियाबी का द्वार खोल देती हैं सपने में दिखने वाली ये चीजें, भूलकर भी किसी से न करें शेयर

सपने में मृतक का खुश होना

अगर आप सपने में अपने मृत परिजन को खुश देखते हैं या फिर वे संतुष्ट दिखाई देते हैं तो यह एक शुभ संकेत हो सकता है. मृतक के खुश दिखने का अर्थ है कि मृत्यु के बाद वह जहां भी है प्रसन्न है और आपके ऊपर उनकी कृपा बनी हुई है. जब ऐसा हो तो समझ जाएं कि आपके जीवन में सफलता और समृद्धि का आगमन हो सकता है.

सपने में मृत परिजन का दुखी होना

अगर सपने में आपको आपका मृत परिजन रोते हुए या फिर दुखी दिखाई दे रहा है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए. ये संकेत अच्छे नहीं हैं. जब सपने में मृत परिजन उदास होता है या फिर रोता है तो इसका अर्थ होता है कि वह किसी चीज को लेकर चिंतित है या फिर अभी भी उसकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हुई है. कई बार जब ऐसा होता है तो आपको जीवन में नयी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

अगर सपने में बात करे मृत परिजन

अगर सपने में आपके मृत परिजन बात करते हुए दिखाई देते हैं तो इसके पीछे कोई खास संदेश छुपा हो सकता है. कई बार ऐसा भी होता है की आपके मृत परिजन आपको कोई सलाह या फिर चेतावनी देने की कोशिश कर रहे होते हैं.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सिर्फ किस्मत के धनी लोगों को ही सपने में दिखती हैं ये चीजें, क्या आपने कभी देखा?

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.