RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स (PBKS) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 14 ओवर के मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पांच विकेट से हरा दिया. आरसीबी की अपने घर में यह लगातार तीसरी हार है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की लाज टिम डेविड ने बचा ली. उन्होंने संयोग से अपना नाबाद अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 95 रन तक पहुंचाया. नहीं तो यह टीम आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर आउट होने वाली थी, जो पहले से उसी के नाम है. टिम डेविड के प्रयास के बावजूद आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की. RCB lost a hat-trick at home Punjab Kings bowlers silenced them
पंजाब इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर
पंजाब की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी सात मैचों में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है. पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 19 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 33 रन बनाए. हेजलवुड आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली. बारिश और बूंदाबांदी के कारण मैच सवा दो घंटे की देरी से रात 9:45 बजे शुरू हुआ और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने में संकोच नहीं किया.
.@PunjabKingsIPL‘s red is shining bright in Bengaluru ❤️
They continue their winning streak with an all-round show over #RCB 👏
Scorecard ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/NOASW2XRMD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल
तेजी से रन बनाने के दबाव और पंजाब किंग्स की चतुर गेंदबाजी के आगे आरसीबी की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही. विकेटों के पतन के बीच डेविड ने 26 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए हेजलवुड के साथ 14 गेंद में 32 रन की अटूट साझेदारी की. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेविड ने आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ टीम के स्कोर को 90 रन के पार पहुंचाया. डेविड के अलावा केवल कप्तान रजत पाटीदार (18 गेंद में 23 रन) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके.
सभी गेंदबाजों ने दिखाया गजब का करिश्मा
पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया. चहल और यानसेन काफी किफायती रहे. उन्होंने तीन ओवर में के अपने-अपने कोटे में क्रमश: 11 और 10 रन ही दिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांश आर्य (16) ने यश दयाल तो वहीं प्रभसिमरन सिंह (13) ने भुवनेश्वर के खिलाफ चौके जड़े. प्रभसिमरन हालांकि भुवनेश्वर की गेंद पर आकाशीय शॉटखेल कर डेविड को कैच दे बैठे. आर्य ने अगले ओवर में हेजलवुड की गेंद को दर्शकों के पास भेजा ने इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ने अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर उन्हें फंसा लिया. इन दो झटकों के बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने सतर्क रवैया अपनाया लेकिन इंग्लिश ने क्रुणाल पंड्या के खिलाफ लगातार दो चौके के साथ दबाव कम किया.
The Curvv Super Striker of the Match between Royal Challengers Bengaluru and Punjab Kings goes to Tim David.#TATAIPL | #RCBvPBKS | #CurvvSuperStriker | @TataMotors_Cars pic.twitter.com/3M7JwvIEj3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
श्रेयस और इंग्लिस को आउट कर हेजलवुड ने बढ़ा दी थी टेंशन
हेजलवुड ने आठवें ओवर में तीन गेंद के अंदर कप्तान श्रेयस अय्यर (सात) और इंग्लिस को आउट कर पंजाब के खेमे की परेशानी बढ़ा दी. क्रीज पर आये वढेरा को सुयश शर्मा ने शुरुआती चार गेंदों पर छकाया लेकिन इस खब्बू बल्लेबाज ने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर आत्मविश्वास हासिल कर अगले ओवर में उनका स्वागत इसी अंदाज में कर मैच को आरसीबी की पकड़ से दूर कर दिया. भुवनेश्वर ने शशांक सिंह (एक) को पवेलियन की राह दिखायी लेकिन वढेरा ने उनके खिलाफ भी छक्का और चौका जड़ टीम की जीत पक्की कर दी. इससे पहले फिल सॉल्ट (04) ने पारी की पहली गेंद पर अर्शदीप का स्वागत चौके करने के बाद फिर से बडा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर इंग्लिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
ये भी पढ़ें…
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, 18 करोड़ का खिलाड़ी LSG के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर
‘पता नहीं, ये रिपोर्ट्स आते कहां से हैं’, संजू सैमसन के साथ ‘दरार’ की अफवाह पर राहुल द्रविड़ की दो टूक