चतरा. अग्निशमन सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को चतरा जिले के धमनिया मिश्रौल स्थित एक राइस मिल में अग्निशमन विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य मिल कर्मियों को आग लगने की स्थिति में सतर्कता बरतने, बचाव के उपायों और अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग की जानकारी देना था. कार्यक्रम में अग्निशमन प्रभारी पदाधिकारी बुद्धिनाथ उरांव और प्रभारी अग्निशमन चालक राहुल कुमार सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में की जाने वाली प्राथमिक कार्रवाई, गैस लीक से बचाव, सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया और आग बुझाने वाले उपकरणों के इस्तेमाल का लाइव डेमो दिखाया. अधिकारियों ने कहा कि छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. इसलिए हर कर्मचारी को सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर मौके पर मौजूद लोगों को प्रशिक्षण भी दिया. बताया गया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, अस्पताल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर राइस मिल के मालिक उदय कुमार वर्मा, भास्कर मिश्रा समेत कई कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे ज्ञानवर्धक और आवश्यक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है