Weather Alert: देश के कई इलाकों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. भारी बारिश के साथ आसमान से ओले टपकने लगे. झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरे. अगले 24 घंटों में मौसम में और बदलाव आने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है. इसके कारण अगले दो दिनों तक उत्तर भारत समेत, पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस दोरान कई इलाकों में तूफान सरीके तेज हवा चलने की संभावना है. कई इलाकों के लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.
तीन दिनों तक आंधी बारिश का दौर
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के कई इलाकों (खासकर पहाड़ी राज्य) में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जाहिर किया है. IMD वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के मुताबिक कल से एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा कि बारिश और तेज हवा के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड इन सभी इलाकों में बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है इसके अलावा इसके आस-पास के मैदानी इलाकों में थंडर स्टॉर्म भी देखने को मिल सकता है.
ओडिशा में भारी बारिश, आंधी तूफान, एक व्यक्ति की मौत
शुक्रवार को तटीय ओडिशा में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान देखने को मिला. आंधी तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी भुवनेश्वर में 26.2 मिलीमीटर बारिश हुई और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. वहीं कटक के बांकी इलाके में 100 से अधिक पेड़ उखड़ गए. भुवनेश्वर के पोखरीपुट, ओल्ड टाउन, चिंतामणीश्वर, चंद्रशेखरपुर, गजपति नगर, बेहरा ढाबा और बालाकाटी रोड पर भी पेड़ उखड़ गए हैं. पुरी जिले के सत्यबाड़ी खंड में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक अधेड़ किसान की मौत हो गई. मौसम विभाग ने कहा कि आंधी-तूफान का दौर 20 अप्रैल तक जारी रहने की आशंका है.
रांची में झमाझम बारिश, गिरे ओले
झारखंड के कई जिलों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार दोपहर को अचानक राजधानी रांची समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने लगी. इस दौरान कई जगहों पर बड़े-बड़े ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि मौसम की करवट अभी जारी रहेगी. इस पूरे सप्ताह कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यूपी में भी आंधी बारिश का दौर शुरू (UP Weather Updates)
मौसम का मिजाज उत्तर प्रदेश में भी बदल गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से यूपी के कई जिलों में मौसम करवट ले सकता है. आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिन यहां बारिश, आंधी और ओले गिरने का सिलसिला जारी रह सकता है. विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है. एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का यू टर्न हो सकता है.
बिहार के कई जिलों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार के कई जिलों में भी मौसम करवट लेने वाला है. कई इलाकों में शुक्रवार को आंधी और बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के पूर्वी इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि इन जिलों में बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है.
Also Read: Nowcast Warning: बारिश की चपेट में आधा से ज्यादा भारत, बंगाल से पंजाब तक झमाझम, 72 घंटे का अलर्ट