EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हाय रे RCB! 1 रन पर आउट क्या हुए कोहली, घर में पूरी टीम 95 पर सिमटी



RCB vs PBKS: बारिश बाधित मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 95 रनों पर समेट दिया. यह इस सीजन का अब तक का सबसे छोटा स्कोर है. मैच दो घंटे से ज्यादा विलंब से शुरू हुआ और 14-14 ओवर का मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 6 ओवर के अंदर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. जिनमें फिल सॉल्ट, विराट कोहली (Virat kohli), लियाम लिविंगस्टोन और जीतेश शर्मा के विकेट थे. सातवें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पांड्या भी आउट हो गए और टीम 33/5 पर संघर्ष करने लगी. Punjab Kings stopped RCB at 95 runs Virat Kohli got out after scoring 1 run

अर्शदीप ने कोहली और सॉल्ट को भेजा पवेलियन

बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली हो गई थी, जिसका पूरा फायदा पंजाब के गेंदबाजों ने उठाया. आउटफील्ड स्लो होने के कारण आरसीबी के बल्लेबाजों को गेंद उठाकर मारने के लिए मजबूर होना पड़ा और वे कैच होते चले गए. टीम को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में पहले ही ओवर में लगा, जब 4 रन बनाकर सॉल्ट अर्शदीप सिंह का शिकार बने. इसके बाद तीसरे ओवर में विराट कोहली भी एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उनको भी अर्शदीप ने ही आउट किया.

कप्तान रजत पाटीदार ने थोड़ी बहादूरी दिखाई और 18 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली. उनका युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद बाकी के बल्लेबाज आए राम गए राम की तर्ज पर आउट होते गए. सातवें ओवर में क्रीज पर आए टिम डेविड एक छोर से बल्लेबाजों को आउट होते देख रहे थे. उनको भी कुछ करने का मौका नहीं मिला और वह 26 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. इस प्रकार अपने घर में आरसीबी ने एक और छोटा स्कोर बनाया. यह इस सीजन का संयुक्त रुप से सबसे छोटा स्कोर है. पंजाब ने पिछले मैच में आरआर को भी इतने ही रन पर रोका था.

पंजाब के गेंदबाजों ने एक बार किया कमाल

पंजाब की गेंदबाजी बेहद शानदार रही. हर गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. श्रेयस ने कुल पांच गेंदबाजों का उपयोग किया और सभी उपयोगी साबित हुए. अर्शदीप, चहल, मैक्रो यानसेन और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट चटकाए और सभी ने काफी किफायती गेंदबाजी की. पंजाब किंग्स ने पहले पिछले मुकाबले में भी 111 रन के टोटल का बचाव किया था और आज एक बार फिर एक बड़ी टीम को एक छोटे स्कोर पर रोक दिया है. पंजाब की यह मुकाबला जीतने के लिए 14 ओवर में 96 रनों की दरकार है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें…

बिना पलक झपकाए, बिना हिले, रोहित को एकटक निहारते रहे ट्रैविस हेड, आखिर ऐसा क्या हुआ था?

18 साल का हुआ IPL, पढ़ें लीग के 5 सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबले, चार तो केवल 2024 में ही आए

CSK में शामिल हुआ यह खतरनाक बल्लेबाज, धोनी ने खेला बड़ा दांव, टी20 में खेल चुका है 162 रनों की पारी