EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

6.27 इंच डिस्प्ले, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा iPhone 17


अगर आप नया iPhone खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाना ही बेहतर होगा। क्योंकि Apple इस साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है और लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसमें कई बड़े बदलाव और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। नए डिजाइन से लेकर दमदार कैमरा और बेहतर डिस्प्ले तक, iPhone 17 आपकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा हो सकता है। आइए जानते हैं क्यों आपको iPhone 17 का इंतजार करना चाहिए।

कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव

iPhone 17 Pro मॉडल्स में कैमरा मॉड्यूल को लेकर एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Apple इस बार चौकोर कैमरा बम्प की जगह एक हॉरिजॉन्टल कैमरा बार डिजाइन ला सकता है जो फोन की पूरी चौड़ाई में फैला होगा। इसके अलावा फोन के टॉप हिस्से में एल्युमिनियम फ्रेम और नीचे की तरफ ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट बना रहे। Pro मॉडल पहले से थोड़ा बड़ा हो सकता है।

—विज्ञापन—

नई स्क्रीन साइज और बेहतर डिस्प्ले

iPhone 17 सीरीज में 6.27 इंच और 6.6 इंच के बड़े डिस्प्ले देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही सभी मॉडल्स में अब 120Hz ProMotion डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो पहले सिर्फ प्रो मॉडल्स तक ही सीमित था। यह डिस्प्ले ना सिर्फ स्क्रॉलिंग को स्मूद बनाएगा, बल्कि Always-On Display जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करेगा। यानी अब लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन, घड़ी और वॉलपेपर भी नजर आएंगे।

iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone

Apple इस बार एक नया मॉडल iPhone 17 Air लॉन्च कर सकता है जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm बताई जा रही है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले होगा और ये iPhone Plus मॉडल की जगह ले सकता है। इसके रियर में एक ही कैमरा दिया जाएगा जो कि हॉरिजॉन्टल कैमरा बार में फिट होगा। इसके साथ C1 मॉडेम, एक्शन बटन और कैमरा बटन भी दिए जाने की चर्चा है।

—विज्ञापन—

8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट

iPhone 17 Pro में 48MP सेंसर के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर मिलने की उम्मीद है। Apple इस बार वीडियो क्वालिटी को एक नया आयाम देने की तैयारी में है। जहां अभी तक 8K रिकॉर्डिंग केवल Samsung S25 Ultra और Google Pixel 9 Pro जैसे फोनों में मिलती थी, अब Apple भी इस रेस में उतर सकता है। Apple एनालिस्ट Mark Gurman के मुताबिक, कंपनी इस फीचर को फोन का मेन हाइलाइट बना सकती है।

 

Current Version

Apr 18, 2025 17:48

Edited By

News24 हिंदी