Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में जब भी बात होती है, तो आम्रपाली दुबे का नाम सबसे पहले जुबां पर आ जाता है. अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त डांस मूव्स से उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. इन दिनों उनका एक पुराना लेकिन सुपरहिट गाना फिर से इंटरनेट पर छा गया है और लोग दीवाने हो गए हैं. तो आइए, जानते है गाने और उसकी पॉपुलैरिटी के बारे में.
मराठी लुक में आम्रपाली का रोमांटिक तड़का
‘चिकन बिरयानी’ गाना भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का हिस्सा है. इस गाने को अपनी आवाज दी है फेमस सिंगर कल्पना ने. गाने के बोल लिखे हैं आजाद सिंह ने, जबकि इसका म्यूजिक दिया है रजनीश मिश्रा ने. गाने में मुख्य भूमिका में हैं भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे. आम्रपाली इस गाने में एक मराठी लड़की के रोल में नजर आ रही हैं और उनकी अदाएं वाकई में देखने लायक हैं. उनकी कजरारी आंखों और दिलकश मुस्कान से निरहुआ को रिझाते हुए उनका अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है.
आम्रपाली के जलवे ने फैंस को किया दीवाना
इस गाने को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है और यह लगातार ट्रेंड कर रहा है. फैंस आम्रपाली के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इस गाने ने तो पूरा महाराष्ट्र हिला दिया’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘मजा आली, चिकन बिरयानी’ कुछ फैंस ने लिखा, ‘वाह, क्या कमाल का गाना है, बार-बार देखने का मन करता है.’ आम्रपाली दुबे की एनर्जी, एक्सप्रेशन और डांस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन क्यों कहलाती हैं.
यह भी पढ़े: Mere Husband Ki Biwi On OTT: जाट-सिकंदर के बाद ओटीटी पर देखिए ये मजेदार रोमांटिक कॉमेडी, वीकेंड होगा एंटरटेनिंग