EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दुनिया की चौथी बड़ी ताकत है भारत, इन हथियारों के कारण खौफ खाते हैं दुश्मन



India 4th Most Powerful Military Forces in the World 2025: ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट के हिसाब से भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति वाला राष्ट्र है. लिस्ट में अमेरिका का दबदबा बरकरार है.  इसके बाद रूस और चीन दूसरे और तीसरे नंबर पर है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रैंकिंग में 0.1184 फायर पावर के साथ भारत चौथे स्थान पर है. भारत की जल, थल और वायु सेना, एक से बढ़कर एक घातक हथियार, लड़ाकू विमान, टैंक, मिसाइल, लेजर सिस्टम समेत दर्जनों वार टूल भारत को एक ताकतवर देश बनाते हैं. जल, थल और वायु तीनों क्षेत्रों में भारत की ताकत बेमिसाल है.

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 की रैंकिंग

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में अमेरिका 0.0744 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर है. अमेरिका के पास 2,127,500 सैनिक, 13,043 से ज्यादा विमान और साढ़े चार हजार से ज्यादा टैंक हैं. अमेरिका के फाइटर प्लेन और मिसाइल टेक्नोलॉजी काफी उन्नत है. अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर रूस है. इंडेक्स में रूस को 0.0788 पॉइंट मिले हैं. उसके पास 3,570,000 सैन्यकर्मी, 4,292 एयरक्राफ्ट और 5,750 टैंक हैं. जबकि चीन के पास भी 0.0788 पॉइंट्स है, हालांकि उसे तीसरे नंबर पर रखा गया है. भारत की फायर पॉवर 0.1184 है. भारत को चौथे स्थान पर रखा गया है.

भारतीय सेना की ताकत

भारत की सैन्य ताकत थल सेना, वायुसेना और नौसेना में विभाजित है. आजादी के बाद से ही भारत अपने डिफेंस की तरफ विशेष ध्यान देता आ रहा है. भारतीय सेना की  आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनों अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. फाइटर प्लेन, मिसाइल, बड़े-बड़े वॉर शिप भारत के पास है. भारत परमाणु हथियार संपन्न देश भी है. हथियारों के जखीरे में भारत के पास कई खरीदे हुए हथियार है. इसके अलावा भारत स्वदेशी हथियार भी डेवलप कर रहा है. फाइटर प्लेन और मिसाइल क्षेत्र में भारत ने कमाल की तरक्की की है. भारत अब लेजर डिफेंस सिस्टम भी डेवलप कर लिया है. यह हथियार सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास है. हथियारों की बात करें तो…

इंडियन आर्मी

भारतीय सेना में 14.55 लाख एक्टिव सैनिक हैं. इनमें 11.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं. 25 लाख से ज्यादा अर्धसैनिक बल के जवान हैं. इनके पास T-90 भीष्म टैंक, अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम, होवित्जर तोपें है.

वायु सेना

भारतीय वायु सेना की गिनती दुनिया के ताकतवर एयरफोर्स में होती है. भारतीय एयरफोर्स के पस 2229 विमान है, जिसमें 600 लड़ाकू विमान, 899 हेलीकॉप्टर, 831 सपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं. भारत के प्रमुख लड़ाकू विमानों में राफेल, Su-30 एमकेआई, मिराज, मिग-29, तेजस है. मिसाइल प्रणाली की बात करें तो रुद्रम, अस्त्र, निर्भय, ब्रह्मोस, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम है.

नौसेना

भारत की नौसेना भी काफी ताकतवर है. नौसेना के पास 1,42,251 नौ सैनिक हैं. परमाणु पनडुब्बियां हैं. INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत विमान वाहक पोत है. इसके अलावा भारत के पास 150 युद्धपोत और पनडुब्बियां हैं. 50 से अधिक जहाज निर्माणाधीन है. इसके अलावा टोही और पनडुब्बी रोधी विमान, जैसे P-8i, MH-60R हेलीकॉप्टर भी है.