EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने बरपाया कहर, एयर स्ट्राइक में 74 की मौत, 171 से ज्यादा घायल



US Air Strike: यमन के हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का कहर बरस रहा है. अमेरिका के एयर स्ट्राइक में 74 हूती विद्रोहियों की मौत हो गई है. अमेरिकी हमले में 171 से ज्यादा घायल हुए हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि यमन के हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले रास ईसा बंदरगाह पर अमेरिकी हमले से खासा नुकसान पहुंचा है. यमन के हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को दावा किया कि तेल बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. जबकि 171 से ज्यादा घायल हुए हैं. इधर, अमेरिका की ओर से हताहत को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है.

तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में 74 लोगों की मौत: हूती विद्रोही

यमन की राजधानी सना में विद्रोहियों के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रात भर किए गए हमलों से खासी तबाही मची है. हमलों के कारण कई ट्रकों में आग लग गई, जो देर रात कर दहकते रहे. अमेरिका का यह हमला 15 मार्च से जारी अमेरिकी हवाई हमलों की श्रृंखला में सबसे घातक हमलों में से एक था.

यमन में भारी विरोध

हूती विद्रोही समर्थित टीवी चैनल अल मसीरा ने तबाही का वीडियो फुटेज जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद इलाके में मौजूद ट्रकें धू-धू कर जल रही है. जगह-जगह विस्फोट से हुए मलबे दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी दी है कि अगर लाल सागर पर जहाजों पर हुतियों के हमले नहीं रुके तो आगे भी सैनिक कार्रवाई जारी रहेगी.