EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Jaat के डायरेक्टर ने सनी देओल की फिल्म की धीमी ओपनिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दुर्भाग्य से हमें…



Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट साल 2025 की मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक थी. पैन-इंडिया एंटरटेनर को दर्शकों से काफी तारीफे मिली. हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि मूवी साल 2023 में रिलीज हुई गदर 2 जैसा कमाल दिखा पाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. इसकी ओपनिंग कम रही. ट्रेड को उम्मीद थी कि यह दो अंकों में ओपन होगी. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि गदर 2 की तरह सनी पाजी की ये मूवी 15-20 करोड़ की धमाकेदार कमाई करेगी. हालांकि पहले दिन इसने महज 9.50 करोड़ रुपये कमाए.

क्यों जाट ने पहले दिन ली कम ओपनिंग

गोपीचंद मलिनेनी ने डीएनए संग बात करते हुए बताया कि जाट की ओपनिंग क्यों कम रही. उन्होंने कहा, “इसके पीछे दो कारण हैं. सेंसर सर्टिफिकेशन में देरी हुई. जब हमने आवेदन किया, तो हमें लगा कि 4 अप्रैल तक सर्टिफिकेशन मिल जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से हमें सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया. कुछ ऑडियो और वीडियो कट थे, कुछ धुंधले शॉट भी थे. हमें 3-4 दिन बाद सर्टिफिकेशन मिला.”

इस वजह से दो अंकों में कमाई नहीं कर पाई जाट

गोपीचंद मलिनेनी ने आगे बताया कि प्रमाणन मिलने में देरी के कारण जाट की एडवांस बुकिंग खोलने में देरी हो गई. उन्होंने कहा, “रिलीज से 24 घंटे पहले एडवांस बुकिंग शुरू हुई. अगर हमें शुक्रवार को ही सेंसर प्रमाणपत्र मिल जाता, तो हमें चार दिन पहले विंडो खोल देते और हमारे टिकट्स बिकने शुरू हो जाते. इस देरी ने निश्चित रूप से ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ा है.”

जाट के बारे में

जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने भारत में अब तक 61 करोड़ की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 80 करोड़ तक पहुंच चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 100 करोड़ के अनुमानित बजट में बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- Jaat: डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक होने…