EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Lord Jesus प्रभु यीशु के दुखभोग पर निकली झांकी, श्रद्धालुओं ने ऐसे तोड़ा उपवास



लाइफ रिपोट@पटना
Lord Jesus विश्व भर के ईसाइयों की तरह राजधानी पटना के ईसाई समुदाय ने भी शुक्रवार को गुड फ्राइडे की पावन स्मृति में प्रभु यीशु के कष्टमय बलिदान को श्रद्धा और भावनाओं से भरे वातावरण में याद किया. शहर के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं, बाइबल वाचन, क्रूस की आराधना और झांकियों के माध्यम से प्रभु के दुख भोग को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया.

कुर्जी चर्च में दोपहर दो बजे एसके लॉरेस के नेतृत्व में ‘मुसीबत’ नामक धार्मिक गीत और प्रार्थना के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें प्रभु यीशु के प्राण दंड की आज्ञा से लेकर उनके क्रूस पर चढ़ाए जाने तक की घटनाओं को याद किया गया. इसके बाद ‘क्रूस रास्ता’ तथा गुड फ्राइडे की विशेष धार्मिक विधि फादर सेल्विन जेवियर, फादर प्रकाश, फादर रोशन बेक, फादर अरोकियासामी और फादर संजय मरांडी के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

बारिश के बीच प्रभु के दुख भोग को किया जीवंत

गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसाई कॉलोनियों और बांकीपुर स्थित कैथोलिक चर्च से प्रभु यीशु के अंतिम क्षणों को दर्शाने वाली झांकियां निकाली गयी.   पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित लोयोला स्कूल से शुरू हुई झांकी कुर्जी मोड़ होते हुए कुर्जी चर्च तक पहुंची. इस दौरान लगातार बारिश के बावजूद, बड़ी संख्या में श्रद्धालु क्रूस यात्रा में शामिल हुए.

झांकी में सबसे आगे प्रभु यीशु को सलीब ढोते हुए और उनके पीछे सैनिकों को कोड़े बरसाते हुए दिखाया गया. प्रभु के अनुयायी पीछे-पीछे रोते हुए चल रहे थे. यह मार्मिक दृश्य देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयीं. झांकी के संयोजक विक्टर रहे, जो पिछले कई वर्षों से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं.

शरबत पीकर श्रद्धालुओं ने तोड़ा उपवास  

शाम 4 बजे से गुड फ्राइडे की धर्मविधी आरंभ हुई, जिसमें मुख्य अनुष्ठाता के रूप में मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के महामहिम बिशप काजीटन फ्रांसिस ओस्ता ने सेवा दी. अपने प्रवचन में उन्होंने कहा, “प्रभु यीशु का क्रूस केवल एक बलिदान नहीं, बल्कि मानवता के लिए आशा, प्रेम और क्षमा का संदेश है.

यह हमें सिखाता है कि सच्चा प्रेम त्याग में और सच्ची शक्ति क्षमा में छिपी होती है.” फिर रात 10:30 बजे क्रूस की विशेष उपासना के साथ यह पावन आयोजन संपन्न हुआ. पूरे दिन श्रद्धालुओं ने उपवास रखा और अंत में शरबत पीकर उपवास तोड़ा.

यीशु मसीह की याद में हुई प्रार्थना सभा

गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु मसीह की याद में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया. यह आयोजन एसके लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से किया गया. इस दौरान भक्तों ने चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) के दौरान प्रभु यीशु के दुख भोग से संबंधित मुसीबत नामक गीत व प्रार्थना की.

कुर्जी चर्च में दोपहर दो बजे से शुरू हुए इस आयोजन में मुख्य गायक एसके लॉरेन्स के साथ-साथ सिरिल मरांडी, सुजित ओस्ता, प्रदीप केरोबिन, दीपक, रीता अगस्टीन, प्रवीण साह, सिमरन साह, अलका पॉल, किशोरी नटाल, रोजलिन आदि शामिल रहे.

गुड फ्राइडे पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गुड फ्राइडे के अवसर पर शहर के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित सेक्रेड हार्ट पैरिश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पहली बार हमारे पेरिस के युवाओं ने रक्तदान किया. वहीं लैटिटी कमीशन के सचिव रेमंड ओस्टा ने कहा कि यह हमारे पेरिस का एक सामुदायिक कार्यक्रम है, जिसमें नियमित अंतराल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है.

रक्तदान करने से कई लोगों की जान बचती है और समय पर जरूरतमंद लोगों को खून मुहैया हो जाता है. इससे समुदाय में रक्त की आपूर्ति बनी रहती है और रक्तदान करने वालों को स्वास्थ्य लाभ भी होता है, क्योंकि इससे रक्त संचार
में सुधार होता है और कुछ बीमारियों जैसे हृदय रोग का जोखिम कम होता है.

ये भी पढ़ें… शौर्य दिवस पर पटना के जेपी गंगा पथ पर एयरफोर्स के जेट विमान दिखाएंगे करतब