EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

RCB vs PBKS: चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश का साया, टॉस में देरी, कहीं खेल ना बिगाड़ दे ये मौसम



RCB vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 34 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. टॉस का समय शाम 7 बजे था, लेकिन बारिश की वजह से 7:45 बजे तक टॉस नहीं हो पाया है और इस खेल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के स्वामित्व वाले स्टेडियम की पिच के साथ-साथ मेन स्क्वायर और साइड स्क्वायर को भी ढक दिया गया है. पिच पर कवर्स होने के कारण फैंस असमंजस में हैं कि मैच पूरे 20-20 ओवरों का हो भी पाएगा या नहीं. हालांकि आईपीएल की ओर से अभी ओवरों में कटौती की कोई घोषणा नहीं की गई है. Rain looms over the M Chinnaswamy Stadium toss delayed this weather may spoil the game

5-5 ओवर का भी हो सकता है मुकाबला

स्थानीय समयानुसार रात 10.41 बजे टॉस का कट-ऑफ समय है, जबकि खेल शुरू होने का समय रात 10.56 बजे है. अगर इस समय पर खेल शुरू हो जाता है तो दोनों टीमों को केवल 5-5 ओवर खेलने का मौका मिलेगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. दोनों ने अब तक अपने 4-4 मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में आरसीबी तीसरे तो पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है. जीतने वाली टीम के पास अंक तालिका में छलांग लगाने का मौका है. आरसीबी अब तक अपने होम ग्राउंड पर दो मुकाबले हार चुका है.

आरसीबी चाहेगा कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत की शुरुआत करे. हालांकि, पंजाब के खिलाफ उसे कड़ी मेहनत करनी होगी. क्योंकि, इसी टीम ने अपने पिछले मुकाबले में 111 रनों के छोटे स्कोर का बचाव किया था, वह भी राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम के खिलाफ. आरसीबी को अपने सलामी बल्लेबाज विराट कोहली से फिर एक बार बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी.

ये भी पढ़ें…

दिल से दूर नहीं इशान, नीता अंबानी ने बच्चे की तरह किया दुलार, भावुक दिखे किशन

रोहित शर्मा ने लगाया खास शतक, विराट, गेल और डिविलियर्स की लिस्ट में हुए शामिल

डेल स्टेन का दावा फेल; तो पहले, मारी कल्टी, फिर मारी पलटी और खुद को ही कर दिया ट्रोल